गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ
गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ
आँखों के लेंस प्रत्यारोपण, मेडिकल जाँच और रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
जोधपुर। गायत्री देवी ट्रस्ट जोधपुर ने गाँव सनाई (मामाजी गौ शाला) में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें 450 से ज़्यादा मरीज़ों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गईं। 21 जनवरी 2025 को आयोजित इस शिविर में आँखों के लेंस प्रत्यारोपण, मेडिकल जाँच और रक्तदान शिविर शामिल थे।
गायत्री देवी ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया कि "सेवा परमो धर्म" के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट ने यह शिविर आयोजित किया। शिविर में लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट ने मेडिकल कैंप और व्यास मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने रक्तदान शिविर का सहयोग किया।
आँखों के लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 200 मरीज़ों की निःशुल्क जाँच की गई, जिनमें से 30 लोगों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। साथ ही, 250 लोगों ने मेडिकल चेकअप करवाया, जिसमें बीपी और शुगर की जाँच निःशुल्क की गई और दवाइयाँ भी निःशुल्क वितरित की गईं। रक्तदान शिविर में सरपंच जबरसिंह सोढ़ा सहित 20 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें महिला पवनी देवी जाट का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।
इस शिविर में गायत्री देवी ट्रस्ट से चंद्रशेखर अरोड़ा, सुनील व्यास, भूपेंद्र भारत, पारस भंडारी और श्री मामाजी गौ सेवा संस्थान के नाथूसिंह सोढ़ा, जेठूसिंह राजपुरोहित, कुंदनसिंह राजपुरोहित, शैतानसिंह सिसोदिया, सुजानसिंह, नारायणसिंह, भेराराम सुथार, खुशालसिंह, दहियावत, रामाराम मेघवाल, राजूराम दईपडा, कुंदन सिंह बाला, ताजा राम उत्तेसर, रविंद्र सिंह राठौड़, गोविंददास, श्यामसिंह चौहान, मोहन बलियारा, रूपाराम सुथार, पवनी देवी जाट सहित कई लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में श्री मामाजी गौ शाला सेवा समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं और शिविर स्टाफ को मोमेंटो, दुपट्टा और बैग देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अन्य खबरें...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें