42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी
42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी
जोधपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया आरोपी अश्विनी ओझा को गिरफ्तार, बरामद हुए लाख रुपये और कई कार्ड
जोधपुर। पत्रकार कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग ललित बोड़ा के साथ 42 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अश्विनी ओझा (26) को 2000 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 जनवरी को ललित बोड़ा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें "फ्रेंड्स फॉरएवर" नामक क्लब की मेंबरशिप दिलाने के नाम पर ठगा गया है।
ऐसे बनाया शिकार:
ललित बोड़ा ने बताया कि 14 नवंबर को उन्हें एक फोन आया जिसमें "फ्रेंड्स फॉरएवर" क्लब के बारे में बताया गया और तनाव मुक्त जीवन का वादा किया गया। शुरुआत में 1950 रुपये फिक्स डिपॉजिट के नाम पर लिए गए, बाद में क्लब कार्ड और अन्य शुल्क के नाम पर लगातार पैसे मांगे गए। आरोपी ने अलग-अलग समय में 42 लाख 23 हजार 141 रुपये की ठगी की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें