42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

जोधपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया आरोपी अश्विनी ओझा को गिरफ्तार, बरामद हुए लाख रुपये और कई कार्ड

जोधपुर पत्रकार कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग ललित बोड़ा के साथ 42 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अश्विनी ओझा (26) को 2000 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 जनवरी को ललित बोड़ा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें "फ्रेंड्स फॉरएवर" नामक क्लब की मेंबरशिप दिलाने के नाम पर ठगा गया है।

शिकायत के बाद बासनी थाना पुलिस ने तत्कालीन थाना अधिकारी मोहम्मद सफीक खान के नेतृत्व में जांच शुरू की। SI सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने लगभग 5000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पश्चिम बंगाल में छापा मारा और आरोपी अश्विनी ओझा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख रुपये नकद, 12 डेबिट कार्ड, 10 क्रेडिट कार्ड, 11 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड और एक i20 कार बरामद की है।

ऐसे बनाया शिकार:

ललित बोड़ा ने बताया कि 14 नवंबर को उन्हें एक फोन आया जिसमें "फ्रेंड्स फॉरएवर" क्लब के बारे में बताया गया और तनाव मुक्त जीवन का वादा किया गया। शुरुआत में 1950 रुपये फिक्स डिपॉजिट के नाम पर लिए गए, बाद में क्लब कार्ड और अन्य शुल्क के नाम पर लगातार पैसे मांगे गए।  आरोपी ने अलग-अलग समय में 42 लाख 23 हजार 141 रुपये की ठगी की।

बासनी पुलिस ने कोलकाता में लगभग 5 दिनों तक रेकी की और आरोपी को गिरफ्तार किया। यह मामला साइबर क्राइम का एक बड़ा उदाहरण है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा गिरोह पकड़े जाने की उम्मीद है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।


अन्य खबरें.....


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम