किन्नरों के दो गुटों में जमकर हुई झड़प, बोलेरो में तोड़फोड़
किन्नरों के दो गुटों में जमकर हुई झड़प, बोलेरो में तोड़फोड़
वर्चस्व की लड़ाई में उग्र हुआ विवाद, बाहरी किन्नरों पर लगे गंभीर आरोप
जोधपुर। शहर में आज एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ किन्नर समुदाय के दो गुटों के बीच ज़बरदस्त झड़प हो गई। इस झड़प में एक बोलेरो गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। शास्त्री नगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।
गादीपति सरोज मासी ने पुलिस को बताया कि वो गुरु कमला बुआ के बाद जोधपुर की गादीपति हैं। उनका दावा है कि शहर में कई ऐसे किन्नर हैं जो फर्ज़ी पहचान बनाकर घूम रहे हैं और अवैध वसूली में लिप्त हैं। ये किन्नर न सिर्फ़ लोगों से पैसे माँग रहे हैं बल्कि हमारे समुदाय के लोगों पर भी हमले कर रहे हैं।
"शहर में एक ही गादीपति," सरोज मासी ने लगाया बाहरी किन्नरों पर माहौल खराब करने का आरोप
रविवार दोपहर शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के 'डी' सेक्टर में सरोज मासी के चेले डॉक्टरों के आवास पर नेग लेने गए थे। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने, बाहरी किन्नरों के इशारे पर, उनकी बोलेरो गाड़ी पर हमला कर दिया और उनके चेले पर भी हमला करने की कोशिश की। इस घटना में बोलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त बोलेरो को पुलिस ने थाने में रखवा लिया है।
सरोज मासी का आरोप है कि जोधपुर में सदियों से एक ही गादीपति होता है, और वो घंटाघर हवेली की गादीपति हैं। लेकिन हाल ही में कई बाहरी किन्नर शहर में आ गए हैं, जो न सिर्फ़ माहौल खराब कर रहे हैं, बल्कि नशा भी करते हैं और अपने साथ रहने वाले लड़कों को भी नशा करवाते हैं। इन बाहरी किन्नरों को ही इस झड़प के पीछे का कारण बताया जा रहा है।
शास्त्री नगर थाने के एसआई शैतान चौधरी ने बताया कि किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने जोधपुर में चिंता और तनाव का माहौल बना दिया है।
अन्य खबरें...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें