महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान
महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान
जोधपुर से गए सैनाचार्य सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम पर किया स्नान, देश में सुख-शांति की कामना
जूना अखाड़े की भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ अमृत स्नान
जोधपुर/प्रयागराज। मंगलवार को महाकुंभ का पहला अमृत स्नान हुआ। त्रिवेणी संगम पर गंगा, यमुना और अदृश्य माँ सरस्वती के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़े। इस पवित्र अवसर पर जोधपुर से पधारे सैनाचार्य अचलानंद गिरी जी महाराज ने भी भक्तों के साथ अमृत स्नान किया और संपूर्ण देश में सुख-शांति की कामना की।
सुबह होते ही सैनाचार्य अचलानंद गिरी जी महाराज अपने आश्रम से भक्तों के साथ अमृत स्नान के लिए रवाना हुए। सबसे पहले जूना अखाड़े में जाकर उन्होंने इष्ट देव और अखाड़े के निशानों की पूजा की। इसके बाद एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। तिलक-शृंगार और भस्म रमाए हुए सन्यासियों की यह शोभायात्रा देखने लायक थी। सबसे आगे अखाड़े का ध्वज, घोड़े पर नगाड़ा बजाते साधु, देवों की पालकियाँ, महामंडलेश्वर और अखाड़े के पदाधिकारियों के रथ चल रहे थे।
जोधपुर मारवाड़ से सैनाचार्य के साथ दादा दरबार सिद्धनाथ के महंत कंचन गिरी महाराज और अन्य संतों ने भी श्रद्धा पूर्वक अमृत स्नान किया। सैनाचार्य के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस पवित्र स्नान में भाग लिया।
सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीर सिंह भदावत ने बताया कि शोभायात्रा में समाजसेवी सुरेश बुगालिया, वसंत पंडित, श्रीमती सागर कंवर, डॉक्टर गोपाल चौधरी, बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल जी गर्ग, शिवम रतनू, अमिताभ चित्रकूट, अभय महाजन, हरीश बिश्नोई, कुलदीप सुरपुरा, दिनेश (अचलनाथ मंदिर), नरेंद्र पवार, श्याम बाबू, रमेश तिवारी, बाबू सेन, महेश सैन (कोटा), गौरव बागड़ी, मोती सेन, अनूपाराम सेन, अमृतलाल गिरधारी आदि सैकड़ों भक्त शामिल थे। सभी ने सैनाचार्य जी के साथ अमृत स्नान किया और इस पवित्र अवसर का लाभ उठाया। यह अमृत स्नान दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेले के पहले एवं अमृत स्नान के रूप में इतिहास में दर्ज हो गया है।
ज्ञात रहे...
महाकुंभ के पहले 2 दिनों में 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी!
कल मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ के तीसरे दिन भी त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है।
अन्य ख़बरे...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें