साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार
साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार
पश्चिम जिला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, कॉल सेंटरों पर छापा, हजारों की राशि हुई रिकवर
200 से अधिक मोबाइल नंबर और 800 से ज़्यादा IMEI नंबर किए ब्लॉक
जोधपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान "साइबर शील्ड" के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। पश्चिम जिला के पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी, बासनी और भगत की कोठी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार मामले दर्ज किए हैं और 15 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच और बैंक खातों के विवरणों के आधार पर, इन अपराधियों द्वारा 7 करोड़ रुपये का फ्रॉड करने का पता चला है।
2 जनवरी 2025 से शुरू हुए इस अभियान के दौरान, पुलिस ने कुल चार मामलों में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक कंप्यूटर सेट (प्रिंटर सहित), 10 क्रेडिट कार्ड, 37 एटीएम कार्ड, 52 सिम कार्ड, 35 मोबाइल फोन, 1 लाख रुपये नकद और एक आई-20 कार बरामद की गई है। इसके अलावा, कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने ने साइबर अपराधियों से दो कारें (एक क्रेटा और एक स्विफ्ट) और दो मोटरसाइकिलें भी धारा 38 पुलिस अधिनियम के तहत जब्त की हैं।
प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त नंबरों के आधार पर, कुड़ी भगतासनी और भगत की कोठी पुलिस थाने ने साइबर सेल पश्चिम की मदद से दो कॉल सेंटरों पर छापा मारा। इन छापों में दो पुरुष कॉल सेंटर संचालक और 11 महिला कॉल सेंटर कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। इन कॉल सेंटरों के माध्यम से फ्रॉड करने वाली फर्मों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और फ्रॉड में शामिल व्यक्तियों और फर्मों के बैंक खातों को सीज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और 1930 हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों पर भी तेज़ी से काम किया गया है। 2 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक 815 शिकायतों का निस्तारण किया गया है और कुल 18,64,342 रुपये की रोकड़ राशि में से 10,86,290 रुपये पीड़ितों को वापस कर दिए गए हैं।
साइबर शील्ड अभियान के दौरान, पुलिस ने साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए गए 203 मोबाइल नंबर और 799 IMEI नंबर को ब्लॉक करवाया है। इसके अलावा, 83 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने साइबर जागरूकता के लिए 10 स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर 84 कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें 2138 लोगों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त, 192 पुलिस मित्रों, सुरक्षा सखियों, सीएलजी सदस्यों और साइबर वालंटियर्स को भी जागरूक किया गया। यह अभियान साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और लोगों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करता है।
पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेन्द्र सिंह व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशान्त भारद्वाज के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान साइबर शील्ड में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिला पश्चिम साइबर सैल, जिला विशेष टीम पश्चिम एवं समस्त थानाधिकारी जिला पश्चिम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी, बासनी एवं भगत की कोठी द्वारा साइबर सैल पश्चिम से समन्वय स्थापित कर 04 प्रकरण दर्ज कर 15 मुलजिमों को गिरफ्तार कर 02 कॉल सेन्टरों सहित भारी मात्रा में सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, केडिट कार्ड, मोबाइल आदि बरामद किये जाकर प्रकरण दर्ज किये गये।
कार्यवाही में सम्मलित टीमें :
1. थानाधिकारी पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी मय टीम
2. थानाधिकारी पुलिस थाना बासनी मय टीम
3. थानाधिकारी पुलिस थाना भगत की कोठी मय टीम
4. अपराध सहायक जिला पश्चिम मय टीम
5. प्रभारी जिला विशेष टीम मय टीम
6. प्रभारी मानव तस्करी मय टीम
7. प्रभारी साइबर सैल पश्चिम मय टीम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें