चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रंजिश में हुई वारदात, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, चाकू और मोटरसाइकिल बरामद

जोधपुर पुलिस की सराहनीय कार्यवाही, पीड़ित का बयान दर्ज, जांच जारी

जोधपुरचांदपोल इलाके में 6 जनवरी को हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में घायल ताराचंद पुत्र छेलाराम (उम्र 38 वर्ष, जाति मेघवाल, निवासी गोरधन तालाब, चांदपोल) ने महात्मा गांधी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में 7:30 बजे शाम अपना बयान दर्ज कराया था। अपने बयान में उसने बताया कि राजकुमार पुत्र किशन लाल (निवासी गोरधन तालाब), विशाल पुत्र दिवानाराम (निवासी गडेरो की ढाणी, काली बेरी), और घेवरराम पिछले दो-तीन सालों से उनसे और उनके परिवार से दुश्मनी रखते हैं।

ताराचंद ने बताया कि 6 जनवरी को शाम लगभग 5:00 बजे जब वह अपनी मोटरसाइकिल से चांदपोल के अंदर से फुलेराव की घाटी मोड़ पर जा रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी राजकुमार, विशाल और घेवरराम अपनी मोटरसाइकिल से आए और राजकुमार ने चाकू से उस पर हमला कर दिया।

इस घटना के बाद  प्रकरण संख्या 08, दिनांक 07 जनवरी, 2025 को धारा 115(2), 126(2), 118(1), 110, 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच उप निरीक्षक देउ को सौंपी गई।

जोधपुर पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह और पुलिस उपायुक्त आलोक श्रीवास्तव के निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेन्द्र सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त मंगलेश चुंडावत के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सूचना और तकनीकी साधनों का उपयोग करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी दिलीप उर्फ राजकुमार के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. दिलीप उर्फ राजकुमार पुत्र किशन लाल (उम्र 33 वर्ष, जाति मेघवाल, निवासी गोरधन तालाब, चांदपोल)
2. युवराज उर्फ विशाल पुत्र दिवानाराम (उम्र 22 वर्ष, जाति मेघवाल, पेशा मजदूरी, निवासी गण्डेरो की ढाणी)
3. घेवरराम पुत्र देवाराम (उम्र 65 वर्ष, जाति मेघवाल, निवासी दुधासागर पटेल नगर, मेडता सिटी, नागौर)

पुलिस ने बताया कि ताराचंद और दिलीप उर्फ राजकुमार के बीच पुरानी रंजिश के कारण यह अपराध हुआ है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:

महेश चंद्र निपु (थानाधिकारी), श्रीमति देउ उ.नि., बाबूराम सउ.नि., रमेश कुमार हैड कानि, कानि गोपीचंद, जगदीश चंद्र नरेंद्र, राजाराम (पुलिस थाना सदर कोतवाली)

जोधपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में विश्वास का माहौल बना है।


अन्य खबरें...


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम