स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम
स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम ढाई घंटे तक कायलाना रोड पर जाम, पुलिस से हुई झड़प, एसीपी की नेम प्लेट टूटी 450 स्कूलों के विलय के आदेश के खिलाफ छात्राओं का आक्रोश जोधपुर । राजस्थान सरकार के स्कूल विलय के आदेश के विरोध में छात्राओं का ज़बरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के कायलाना रोड पर छात्राओं ने ढाई घंटे तक सड़क जाम कर दी, जिससे भारी यातायात बाधित हुआ। प्रदर्शनकारी छात्राओं ने न केवल ज़ोरदार नारेबाज़ी की बल्कि पुलिस वाहन पर भी चढ़ गईं और अपनी मांगों को लेकर अड़ी रहीं। पुलिस से धक्का-मुक्की, एसीपी की नेम प्लेट टूटी प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस वक़्त और बिगड़ गई जब कुछ बाहरी युवक भीड़ में शामिल हो गए। इन युवकों ने पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ने की कोशिश की। इसके अलावा, छात्राओं के आक्रोश के चलते मौके पर मौजूद एसीपी रविंद्र बोथरा की नेम प्लेट भी टूट गई। एसीपी ने इस घटना को भीड़ में हुई धक्का-मुक्की का परिणाम बताया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी मौके पर पहुँचे और छात्राओं से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया क...