जोधपुर में ट्रेन चोर गिरोह का पर्दाफाश! 8 गिरफ्तार

महिला यात्रियों के गहने चुराने वाले शातिर गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से; पुलिस ने की सतर्कता की अपील।

जोधपुर। रेलवे पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ट्रेनों में महिला यात्रियों के गहने चुराने में माहिर था। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह जनरल कोच में यात्रा करता था और एक सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देता था।

राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अभिजीत सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्य एक साथ एक कोच में बैठते थे। जब कोई महिला यात्री ट्रेन में चढ़ती, तो गिरोह का एक सदस्य उसे बैठने की जगह देता। बाकी सदस्य महिला को बातों में उलझाकर उसका सामान चेक करते और चोरी-छिपे कीमती सामान निकाल लेते थे। वारदात इतनी चालाकी से अंजाम दी जाती थी कि यात्री को तुरंत पता नहीं चलता था। जब यात्री घर पहुँचकर अपना बैग खोलता, तब उसे चोरी का पता चलता था। तब तक गिरोह अपने राज्य पहुँच चुका होता था और चोरी का माल बांट चुका होता था।

गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी सरगना मारूफ अली पुत्र एवज अली, हापुड़ निवासी गंभीर सिंह उर्फ नागराज पुत्र जसबहार सिंह चौधरी, बिजनौर निवासी इकबाल अहमद पुत्र हबीब अंसारी, उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी नौशाद उर्फ गुड्डू पुत्र राव जितानी, शरीफ रहमान पुत्र जील्लू रहमान शेख, वसीम अहमद खान पुत्र रशीद शेख, अलीगढ़ निवासी महावीर सिंह पुत्र रामगोपाल धीमर और अनिल कुमार पुत्र मुकेश कुमार लोदी शामिल हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और चोरी के गहने बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि इनके खिलाफ कई और मामले दर्ज हो सकते हैं।

इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई रेलवे पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक भूपेंद्र साहु के निर्देश पर की गई। जीआरपी थाना जोधपुर के अधीक्षक अभिजीत सिंह और उप अधीक्षक संदीप सिंह के सुपरविजन में इंस्पेक्टर भंवरलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में सुभाषचंद्र हेड कॉन्स्टेबल, दीपेन्द्रपाल सिंह हेड कॉन्स्टेबल साइबर सेल, रिडमल सिंह कॉन्स्टेबल, मोहनलाल कॉन्स्टेबल, राजूराम कॉन्स्टेबल, और महिराम हेड कॉन्स्टेबल शामिल थे।

एसपी अभिजीत सिंह ने ट्रेन यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि :-

1. ट्रेन में यात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों से जान-पहचान न बनाएँ।

2. अनजान व्यक्तियों से किसी भी तरह का खाद्य या पेय पदार्थ का सेवन न करें।

3. अपने लगेज बैग आदि को अपनी नजरों के सामने और निगरानी में रखें।

4. अपराधी सामान रखने या उतारने के बहाने से चोरी करते हैं। इस दौरान अनजान व्यक्ति का सहयोग न लें।

5. कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, तो रेलवे पुलिस या रेलवे कर्मचारियों को तुरंत सूचित करें।


अन्य खबरें...

अरिहंत सुपरस्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड के सीएमडी पर गंभीर आरोप: हरे पेड़ कटवाने का मामला दर्ज

सालवा कला में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 205 रोगियों को मिला लाभ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम