श्रीमाली खेल महाकुंभ में शतरंज का रोमांच, शह-मात की हुई बौछार
जोधपुर में आयोजित द्वितीय खेल महाकुंभ में शतरंज, लूडो और सांप-सीढ़ी के हुए रोमांचक मुकाबले।
जोधपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा आयोजित द्वितीय खेल महाकुंभ 2024 का मंगलवार को चांदपोल स्थित शिवबाड़ी में धूमधाम से आयोजन हुआ। इस महाकुंभ में शतरंज, लूडो और सांप-सीढ़ी जैसे खेलों के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
समाज के अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि खेल महाकुंभ में शतरंज प्रतियोगिता ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और शह-मात की बौछार करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
टूर्नामेंट डायरेक्टर मनोज त्रिवेदी के कुशल नेतृत्व में जूनियर वर्ग में कई रोमांचक मुकाबले हुए। कविश ओझा ने शिवांश बोहरा को, वागिश दत्त बोहरा ने हेमांग दवे को, पार्थ श्रीमाली ने माधवन व्यास को और वशिष्ठ बोहरा ने चेकितान बोहरा को कड़ी टक्कर देते हुए परास्त किया।
सीनियर वर्ग में भी प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी ऊँचा रहा। चेतना ठाकुर ने श्री वल्लभ ओझा को, आयुषी श्रीमाली ने डॉ. शशांक त्रिवेदी को, जयंत व्यास ने अक्षत श्रीमाली को, अमन कुमार दवे ने कांतिलाल त्रिवेदी को, मोहित ओझा ने अरुण बहुरा को और अविनाश व्यास ने प्रांजल दवे को हार का स्वाद चखाया।
लूडो प्रतियोगिता में भी जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जूनियर वर्ग में शिवांश बोहरा, हितेन दवे, नैवेद्या बोहरा, रत्नाभ व्यास और कार्त्तिकेय ओझा ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं, सीनियर वर्ग में चिन्मय जोशी, देवेन व्यास, जागेश जोशी, मृदुला दवे और धनंजय त्रिवेदी विजयी रहे।
माधव जोशी, तोष एच दवे, ओमप्रकाश बोहरा, राजकुमार बोहरा, रवि दवे, प्रदीप कुमार बहुरा, नरेंद्र त्रिवेदी, उमेश जोशी और भानु प्रताप बोहरा ने खेल महाकुंभ के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाने में अपना योगदान दिया। इस खेल महाकुंभ ने श्रीमाली समाज के सदस्यों में खेल भावना को बढ़ावा देने और एक-दूसरे के साथ मेल-जोल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अन्य खबरें...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें