सबसे बड़े धर्मेंद्र प्रशंसक ने धूमधाम से मनाया धर्मेंद्र का 89वां जन्मदिन
धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया ने उनके गानों पर किया जमकर डांस, बर्थडे पर पूरे परिवार के साथ काटा केक।
जोधपुर। बॉलीवुड दिग्गज स्टार धर्मेंद्र के सबसे बड़े प्रशंसक जोधपुर के मंडोर स्थित नागोरी बेरा के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया ने धर्मेंद्र का 89वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। सिसोदिया ने धर्मेंद्र के हिट गानों "पल पल दिल के पास" और "जट यमला पगला दीवाना" पर जमकर डांस किया।
कैसे बने मनोहर सिंह से धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया
उन्होंने बताया कि वह सातवीं कक्षा में ही धर्मेंद्र के दीवाने हो गए थे। उन दिनों धर्मेंद्र की फिल्में नया जमाना, सत्यकाम सहित कई फिल्में देखी। यह फिल्में देखकर मै काफी भावुक हो गया था। इसीलिए जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती थी। तब फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने चला जाता था। सातवीं क्लास तक मेरा नाम मनोहर सिंह था। धर्मेंद्र से प्रभावित होने के बाद मैने खुद का नाम भी धर्मेंद्र रख लिया और उनकी तरह ही बॉडी बनाने के लिए जिम ज्वाइन किया और हेयर स्टाइल, ड्रेसिंग भी उनकी तरह करने लगा। बाद में शपथ-पत्र देकर अपना आधिकारिक नाम ही धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया करवा लिया। खास बात यह है कि वह अपने बेटों को भी "सनी" और "बॉबी" कहते हैं। वें अपने छोटे बेटे को बॉबी व बड़े बेटे को सनी के नाम से ही बुलाते हैं। उनके पास धर्मेंद्र के 5,000 से अधिक फोटो का संग्रह है और वह कई बार धर्मेंद्र से भी मिल चुके हैं।
पूर्व नरेश गजसिंह ने दिया अनुमति-पत्र
जोधपुर आने वाले सभी फिल्मी सितारे उम्मेद भवन पैलेस में ही ठहरते हैं। धर्मेंद्र भी जब जोधपुर आते थे तो उम्मेद भवन में रुकते थे। साल 1988 में धर्मेंद्र सिसोदिया ने पूर्व नरेश सिंह से मुलाकात कर उन्हें बताया कि वो धर्मेंद्र के बड़े फैन हैं ओर उनसे मिलना चाहता हैं, लेकिन उम्मेद भवन में उनकी एंट्री नहीं हो पाती है। सिसोदिया ने बताया कि तब उन्होंने जोधपुर के पूर्व नरेश गज सिंह से एक पत्र प्राप्त किया था, जो उन्हें धर्मेंद्र के जोधपुर आने पर उम्मेद भवन पैलेस में प्रवेश करने की अनुमति देता है। यह सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने कहा, "मैं सातवीं कक्षा से उनका हर जन्मदिन मना रहा हूं। धर्मेंद्र भी अपने इस कट्टर प्रशंसक को पहचानते हैं।"
सिसोदिया ने धर्मेंद्र को बर्थडे विश करते हुए कहा, "मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह लंबे समय तक स्वस्थ और खुश रहें। वह मेरे लिए एक आदर्श और प्रेरणा स्रोत हैं।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें