Sudarshan Seva Sansthan received the gift of ambulance and e-rickshaw. सुदर्शन सेवा संस्थान को मिली एम्बुलेंस और ई-रिक्शा की सौगात।

प्रजापत और सालेचा परिवार द्वारा भेंट, आम जनता को मिलेगी सुविधा।

जोधपुर। सुदर्शन सेवा संस्थान, जोधपुर में एक भावुक और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ दो महत्वपूर्ण वाहनों का भेंट किया गया। प्रजापत परिवार ने संस्थान को एक मारुति ईको एम्बुलेंस प्रदान की, जबकि सालेचा परिवार ने एक ई-रिक्शा भेंट स्वरूप प्रदान की। यह भेंट आम जनता की सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

सुदर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री रतनलाल गुप्ता ने बताया कि बाबू देवी प्रजापत और पुरुषोत्तम जी प्रजापत परिवार की ओर से एम्बुलेंस और गणपतजी सालेचा एवं उत्तम जी सालेचा परिवार की ओर से ई-रिक्शा प्रदान की गई है। श्री गुप्ता ने बताया कि यह एम्बुलेंस आम जनता के लिए लागत मूल्य पर उपलब्ध रहेगी, जबकि ई-रिक्शा संस्थान से एम्स अस्पताल तक मरीजों को लाने और ले जाने के लिए उपयोग में लाई जाएगी।

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संघ चालक श्री हरदयाल जी वर्मा, प्रांत प्रचारक श्री विजयानंद जी, महानगर संघ चालक श्री प्रकाश जी जीरावाला, और विभाग पर्यावरण संयोजक श्री तुलसीराम जी पंचारिया शामिल थे।

अपने उद्बोधन में, श्री रतनलाल गुप्ता ने दोनों परिवारों के इस नेक काम के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए यह भेंट अत्यंत महत्वपूर्ण है और इससे संस्थान को अपनी सेवाएँ और बेहतर तरीके से निभाने में मदद मिलेगी। उन्होंने भामाशाहों के इस उदार भेंट स्वरूप योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह भेंट सेवा भावना का एक बेहतरीन उदाहरण है और समाज के लिए प्रेरणा का काम करेगा।

Post A Comment:

0 comments: