श्रीमाली खेल महाकुंभ-2024: रोमांच से भरपूर मुकाबले
बैडमिंटन, कैरम, लूडो और शतरंज में हुए जबरदस्त मुकाबले, कई खिलाड़ियों ने दिखाया दम।
जोधपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ 2024 में गुरुवार को रोंगटे खड़े कर देने वाले मुकाबले देखने को मिले। बैडमिंटन, कैरम, लूडो और शतरंज के रोमांचकारी मैचों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। समाज के अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
बैडमिंटन: महिला वर्ग में नेहल दवे बनाम वैद्यंती, और भव्या दवे बनाम सलोनी ओझा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पुरुष वर्ग में जूनियर और सीनियर दोनों ही श्रेणियों में कई रोमांचक मैच खेले गए। जूनियर वर्ग में आयुष व्यास बनाम रतेंद्र दवे, माधवन व्यास बनाम प्रमीत दवे, सक्षम दवे बनाम देवांक व्यास, मयंक त्रिवेदी बनाम दिशांत दवे जैसे मुकाबलों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीनियर वर्ग में अरुण भट्ट बनाम मयंक दवे, कौशल श्रीमाली बनाम अनिरुद्ध ओझा, निर्मल प्रकाश शर्मा बनाम यशस्व राज, भाग्य वर्धन ठाकुर बनाम कुशाल दवे, शिवदयाल ओझा बनाम शिवम् दवे, कृष्णा दवे बनाम बृजेश ओझा, प्रद्युम्न राज जोशी बनाम लक्ष्य व्यास, अक्षत श्रीमाली बनाम श्रेयांस ठाकुर और वेदांत ठाकुर बनाम कौशल दवे के बीच खिताबी मुकाबलों ने उत्साह का माहौल बनाया।
कैरम: कैरम के मैदान पर भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। शिवम् दवे बनाम शिवदयाल ओझा, विनय व्यास बनाम कार्तिकेय ओझा, धनंजय त्रिवेदी बनाम नवांश बोहरा, कांतिलाल लाल त्रिवेदी बनाम मोहित ओझा, अनिरुद्ध ओझा बनाम सुरेंद्र जोशी, डॉ शशांक त्रिवेदी बनाम यश दवे, मंजीत दवे बनाम प्रतीक्ष व्यास, देवेन व्यास बनाम प्रफुल्ल व्यास और कमलेश त्रिवेदी बनाम श्याम लाल दवे के बीच रोमांचक मुकाबले हुए।
लूडो: लूडो में जूनियर वर्ग में शिवांश बोहरा बनाम नैवेद्या बोहरा और सीनियर वर्ग में आयुषी श्रीमाली बनाम मृदुल बोहरा के बीच खिताबी मुकाबले खेले गए।
शतरंज: शतरंज के जूनियर वर्ग में पार्थ श्रीमाली और सीनियर वर्ग में श्रीवल्लभ ओझा ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिनमे माधव जोशी, रितेश दवे, तोष एच दवे, ओमप्रकाश बोहरा, राजकुमार बोहरा, रवि दवे, प्रदीप कुमार बहुरा, सुरेंद्र कुमार दवे, उमेश जोशी, नरेंद्र त्रिवेदी, भानु प्रताप बोहरा, और नरेंद्र ओझा शामिल थे। सभी ने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना की सराहना की। यह खेल महाकुंभ समाज के सदस्यों के लिए एक यादगार आयोजन साबित हुआ।
अन्य खबरें...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें