ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का सातवाँ सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से सम्पन्न

आठ जोड़ियों ने रचाई शादी, मंत्रोच्चार के बीच हुई विदाई

जैसलमेर। रामदेवरा में ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का सातवाँ सामूहिक विवाह समारोह शुक्रवार, 13 तारीख को धूमधाम से सम्पन्न हुआ।  इस पवित्र अवसर पर आठ जोड़ियों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और जीवन भर साथ निभाने का वचन दिया।  मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुए इस विवाह समारोह में  पंडित जी की उपस्थिति ने समारोह को और भी पवित्र बनाया। विवाह के पश्चात् वर-वधू की विदाई हुई, जिसमे भावुक पल देखने को मिले।

इस शुभ अवसर पर समाज के गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष जगदीश जी फलोदी, देव भजुड जी नरु, राधेश्याम जी फलोदी, प्रेम जी बाड़मेरा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अखिल ब्राह्मण स्वर्णकार महिला संस्था की अध्यक्षा मजुला जी हेडाऊ (जोधपुर), कोषाध्यक्ष विमला जी, संयुक्त मंत्री पूजा महेचा, राजस्थान सहयोजक हुकमी मडोरा (पाली), मजुजी बुचा (जोधपुर), रत्ना जी कट्टा (जयपुर), और सुरत महिला मंडल की आशा जी ने भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह में महिला संगीत का आयोजन भी किया गया, जिसमें उषा जी मडोरा ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।  हितेश जी समदड़ी की धुआंधार एंकरिंग और पवन (बीकानेर) के संगीत ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। इनकी संगीत की धुनों पर सभी ने जमकर नाच-गाकर आनंद लिया। सभी  समाज के लोगों ने इस आयोजन में भरपूर सहयोग दिया, जिससे यह समारोह अविस्मरणीय बन गया। सभी ने नव दम्पतियों के सुखमय जीवन की कामना की।

अन्य खबरें...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम