Serious allegations against CMD of Arihant Superstructure Limited: Case registered for cutting green trees.अरिहंत के सीएमडी पर गंभीर आरोप: मामला दर्ज।

बोरानाडा थाने में शिकायत दर्ज, एसडीएम और तहसीलदार को भी दी गई सूचना।


जोधपुर अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर लिमिटेड के सीएमडी अशोक छाजेड़ पर गंभीर आरोप लगे हैं। अरिहंत वरिष्ठजन सेवा समिति ने उन पर पाल गंगाणा रोड स्थित अरिहंत आदिता रेजिडेंट सोसायटी परिसर में बिना अनुमति हरे पेड़ कटवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में समिति ने बोरानाडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

थानाधिकारी शकील अहमद ने एएसआई लक्ष्मण सिंह को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अरिहंत वरिष्ठजन सेवा समिति, पाल गंगाणा रोड, जोधपुर के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि अरिहंत आदिता रेजिडेंट सोसायटी परिसर, पाल गंगाणा रोड में बिल्डर अरिहंत सुपरस्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड के सीएमडी अशोक छाजेड़ के निर्देश पर सक्षम प्राधिकार के बगैर अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा है। बिल्डर अरिहंत सुपरस्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड के सीएमडी अशोक छाजेड़ ने यूएलबी लैंड में ठेकेदार के मार्फत बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए और दर्जनों नीम के हरे पेड़, शहतूत और बिल्वपत्र के हरे पेड़ काटे गए। आरोप है कि 20 साल से ज़्यादा पुराने हरे-भरे खेजड़ी के पेड़ को काटने की भी योजना थी।

अरिहंत वरिष्ठजन सेवा समिति, पाल गंगाणा रोड, जोधपुर  के सदस्यों ने पहले ही एसडीएम लूणी और तहसीलदार झंवर को इस मामले की शिकायत दी थी। तहसीलदार के निर्देश पर 23 दिसंबर 2024 को स्थानीय पटवारी ने मौके का निरीक्षण किया और हरे पेड़ों के कटने की पुष्टि की। पटवारी ने अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर लिमिटेड के अधिकारियों को बिना अनुमति पेड़ काटने से मना किया था, लेकिन इसके बावजूद 27 दिसंबर 2024 को दस साल पुराना नीम का हरा पेड़ समेत और पेड़ काट दिए गए।

राजस्‍व मंडल का स्‍टे नोट अंकित

स्‍थानीय पटवारी ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि संबंधित भूमि (खसरा संख्या: 213/2, 227/9 और 228, जमाबंदी खाता संख्या: 349) पर राजस्व मंडल का स्टे नोट अंकित है और अग्रिम आदेश तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश है। इस घटना के बाद अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर लिमिटेड के सीएमडी अशोक छाजेड़ पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की संभावना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें...


Post A Comment:

0 comments: