खदान विवाद में बवाल: गाड़ियों के शीशे तोड़े गए, कई हिरासत में
सूरसागर थाना क्षेत्र के काली बेरी में माली समाज के दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस ने शांत कराया मामला।
जोधपुर। सूरसागर थाना क्षेत्र के काली बेरी, चौपड़ इलाके में सोमवार शाम को माली समाज के दो गुटों के बीच खदान के मालिकाना हक को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। शाम लगभग आठ बजे शुरू हुआ यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।
घटना की सूचना मिलते ही सूरसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने में जुट गई। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है। एसीपी रविन्द्र बोथरा ने बताया कि दोनों विवादरत पक्ष माली समाज से ही हैं और उनके बीच खदान के स्वामित्व को लेकर पहले से ही तनाव चल रहा था। दोपहर को हुई कहासुनी शाम को हिंसक झड़प में बदल गई।
एसीपी बोथरा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और कई लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गाड़ियों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और इस मामले में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और स्थिति नियंत्रण में बनी रहे। पुलिस का कहना है कि मामले में गहन जांच जारी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अन्य खबरें...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें