राजस्थान में बारिश और ओले का अलर्ट! 3 दिन रहेगा घना कोहरा

अजमेर, सीकर, उदयपुर में हुई बारिश, दिन का तापमान गिरा; 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी।

जयपुर। राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से राज्य में बारिश (मावठ) का दौर शुरू हो गया है। सीकर, अजमेर और उदयपुर समेत कई इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। सीकर के फतेहपुर में हुई बारिश से रेलवे अंडरपास पानी से लबालब हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई। बीती रात सीकर, पुष्कर, अजमेर के अलावा जयपुर, पाली और जालोर में भी तेज बारिश हुई।

मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगहों पर ओले गिरने की आशंका जताई है। विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी तीन दिनों तक घने कोहरे की भी आशंका व्यक्त की गई है।

सीकर में तेज बारिश और ओलावृष्टि की आशंका:

सीकर शहर, रानोली, बावड़ी, बेरी भजनगढ़ सहित जिले के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे के बाद से ही बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग ने सीकर में ओलावृष्टि के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका जताई है। 

उदयपुर में दो दिन से नहीं निकला सूरज:

उदयपुर में भी शुक्रवार सुबह मावठ हुई। सुबह लगभग छह बजे बादल गरजने के साथ बरसात शुरू हुई जो लगभग 40 मिनट तक जारी रही। बादल छाए रहने के कारण पिछले दो दिनों से उदयपुर में सूरज नहीं निकला है और आज भी इसी तरह के मौसम की उम्मीद है।

जयपुर में भी हुई बारिश:

जयपुर में भी गुरुवार रात को कई इलाकों में बारिश हुई।  अजमेर में भी आज सुबह हुई बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। बीती रात अजमेर में बारिश हुई थी।

दिन के तापमान में वृद्धि:

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कई शहरों में दिन का तापमान बढ़ा है। उदयपुर, सीकर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, डूंगरपुर, फतेहपुर (सीकर), बारां आदि जिलों में गुरुवार को अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई। डूंगरपुर में सबसे अधिक तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

घना कोहरा और आगे का मौसम पूर्वानुमान:

सवाई माधोपुर के पुराने शहर में शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता 400 मीटर से भी कम हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 9 जनवरी तक प्रदेश में सर्दी सामान्य रहने और न्यूनतम-अधिकतम तापमान औसत के आसपास रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि, 31 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच कोल्ड-वेव चलने की भी आशंका जताई गई है।

अन्य खबरें...


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम