पुष्करणा समाज का मुख्यमंत्री को ज्ञापन: सड़क हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग

25 घायलों और 2 मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता की गुहार।

जोधपुर। भाटों की ढाणी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में घायलों और मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए पुष्करणा ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार, 20 दिसंबर को दोपहर में, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त जिला कलेक्टर को यह ज्ञापन दिया गया।

यह ज्ञापन दी रॉयल्स सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट कपिल बोहरा के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में पुष्करणा समाज के विभिन्न मोहल्लों के गणमान्य व्यक्ति, महिलाएँ और अन्य घटक समाज के प्रतिनिधि शामिल थे।

एडवोकेट कपिल बोहरा ने बताया कि कलेक्टर गौरव अग्रवाल शासकीय बैठक में व्यस्त थे, इसलिए मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। कलक्टर कार्यालय से घायलों और मृतकों की सूची मांगी गई थी, जिसे तुरंत उपलब्ध करा दिया गया।

भाटों की ढाणी में हुई इस दुर्घटना में पुष्करणा समाज के लगभग 25 लोग घायल हुए हैं और दो लोगों की मृत्यु हो गई है। ज्ञापन में इन घायलों को समुचित मुआवजा और मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई है।

ज्ञापन देने के अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें मृतक बालिका के परिवारजन जगदीश जोशी, आनंद जोशी, सुरेश जोशी, मंडलनाथ ट्रस्ट अध्यक्ष मंडलदत्त पुरोहित, सचिव प्रेमकुमार जोशी, कोषाध्यक्ष गुरुदत्त पुरोहित, सदस्य प्रदीप जोशी भाभली, विप्र फाउंडेशन के कैलाश सारस्वत, रॉयल्स ग्रुप के नीलेश जोशी, राजकुमार पुरोहित, अरविंद जोशी, पंडित विजयदत्त पुरोहित, ज्ञानेश्वर व्यास, सुरेश केवलिया, अनिल केवलिया, श्यामूर्ति बिस्सा, दीपक थानवी, राजेंद्र व्यास, उदयकिशन रामदेव, प्रेरणा ग्रुप से राखी व्यास, सुमन कल्ला और समाज के अन्य जनप्रतिनिधि सुनील व्यास, राकेश कल्ला, विजय लक्ष्मी, हरिगोपाल व्यास, और उदय पुरोहित शामिल थे।

पुष्करणा समाज ने मुख्यमंत्री से इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने और शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है।

अन्य खबरें...



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम