उम्मेद अस्पताल में पार्किंग ठेकेदार की अवैध वसूली, आमजन से वसूला जा रहा डबल शुल्क

अस्पताल प्रबंधन अनभिज्ञ, वाहन चालकों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं।

जोधपुर। उम्मेद अस्पताल में पार्किंग ठेकेदारों ने आमजन की जेब पर खूब डाका डाल रखा है। अस्पताल प्रबंधन की नाक तले ये ठेकेदार निर्धारित पार्किंग शुल्क से दोगुनी रकम वसूलकर लोगों का शोषण कर रहे हैं।

अस्पताल के पार्किंग स्थल पर लगे बोर्ड व रसीद के अनुसार, स्कूटर और बाइक के लिए 4 घंटे की पार्किंग शुल्क 10 रुपये निर्धारित है। लेकिन ठेकेदार मनमानी करते हुए 1 घंटे के बाद ही 20 रुपये की वसूली कर रहे हैं। इतना ही नहीं, 24 घंटे की अवधि के लिए 100 रुपये लिए जा रहे हैं, जबकि हिसाब के मुताबिक यह राशि सिर्फ 60 रुपये बनती है।

अस्पताल में मरीज को दिखाने और जांच कराने में अक्सर परिजनों को कई घंटे लग जाते हैं। ऐसे में पार्किंग ठेकेदारों द्वारा 1 घंटे बाद डबल शुल्क वसूला जाना आमजन के लिए बोझ है। लोगों ने इस अवैध वसूली की कई बार शिकायत की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इस पर कोई गौर नहीं किया।

इस लूट के धंधे से अस्पताल की प्रतिष्ठा पर भी आंच आ रही है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन से मांग की जाती है कि वो इस मामले में संज्ञान ले और अवैध वसूली पर रोक लगाए। ठेकेदारों का ठेका निरस्त किया जाना चाहिए या फिर उन्हें वैध वसूली के लिए बाध्य किया जाना चाहिए। इससे आमजन को राहत मिलेगी और अस्पताल की छवि धूमिल होने से बचेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम