अमेरिका प्रवासी का जोधपुर में भव्य वर्षीदान वरघोड़ा, दीक्षा के लिए दिया भावभरा आमंत्रण
करोड़ों का पैकेज त्याग, मोक्ष मार्ग पर अग्रसर मुमुक्षु ऋषि झवेरी का जोधपुर में हुआ जोरदार स्वागत।
जोधपुर। भौतिकवाद के युग में एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए, अमेरिका से आए प्रवासी मुमुक्षु ऋषि झवेरी ने करोड़ों रुपये के पैकेज को त्यागकर मोक्ष मार्ग अपनाने का फैसला किया है। जोधपुर में अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन, इनके भव्य वर्षीदान वरघोड़े ने शहर में एक अलग ही रंग भर दिया।
लखारा बाजार स्थित सिंघवी परिवार के निवास स्थान से शुरू हुआ यह वरघोड़ा, गाजे-बाजे और भक्तों की भीड़ के साथ, कपड़ा बाजार, कटला बाजार, कंदोई बाजार, त्रिपोलिया बाजार, मोती चौक और सोनाऱों के बास होते हुए रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन तक पहुँचा। रास्ते भर "दीक्षार्थी अमर रहे" के नारे गूंजते रहे।
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ के प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि अमेरिका में एक करोड़ बीस लाख रुपये के पैकेज को छोड़कर दीक्षा पथ पर अग्रसर हुए ऋषि झवेरी का यह वर्षीदान वरघोड़ा बेहद भव्य था। सिंघवी परिवार के सदस्यों ने मुमुक्षु ऋषि झवेरी का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर मुमुक्षु ऋषि झवेरी ने कहा, "सच्चा सुख संसार में नहीं, बल्कि मोक्ष मार्ग में है। यह तिर्थंकरों के बताए मार्ग, चरित्र और संयम पथ से मिलता है।" उन्होंने अपनी आगामी दीक्षा समारोह में सभी को आने का भावभरा आमंत्रण दिया।
अमित सिंघवी, वल्लभ महिला मंडल, भरत भाई, विजू भाई, ललित पोरवाल, विरेंद्र राज, दीपक भाई, अनिल मेहता, उम्मेदराज रांका, बलवंत खिवसरा और अशोक मेहता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस अवसर पर दीक्षा गुणगान किए। इसके बाद सिंघवी परिवार द्वारा साधर्मिक भक्ति की गई।
विनायकिया ने बताया कि प्रेमभुवन भानु समुदाय की पावन निश्रा में, आचार्य हेमरत्नसूरीश्वर महाराज साहब के आशीर्वाद और प. विरागरत्नविजय महाराज के पावन सानिध्य में, मुमुक्षु ऋषि झवेरी 8 जून 2025 को मुंबई में दीक्षा अंगीकार करेंगे। उन्होंने जोधपुर में मुमुक्षु ऋषि झवेरी के भव्य स्वागत और वर्षीदान को तपागच्छ संघ की ओर से बेहद सराहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें