राम ऋषि आश्रम में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 400 से अधिक मरीजों की जांच

100 से ज़्यादा मरीज़ों का हुआ ऑपरेशन के लिए चयन, कल बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का भी होगा आयोजन।

जोधपुर। श्री 1008 श्री रामऋषि महाराज द्वारा प्रारंभ एवं उनकी स्मृति में ट्रस्ट द्वारा संचालित दो दिवसीय 38 वें वार्षिक निःशुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आज भव्य शुभारंभ हुआ। राम ऋषि आश्रम, गड्डी में आयोजित इस शिविर में आज 400 से अधिक रोगियों की आँखों की जांच की गई, जिनमें से 100 से अधिक मरीज़ों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है।

शिविर का उद्घाटन ख्याति प्राप्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रतन पुरोहित और डॉ. सी. एस. व्यास ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव गोपालकृष्ण बोहरा सहित सभी चिकित्सकों, ट्रस्ट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्री रामऋषि महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की।

नेत्र जांच शिविर में डॉ. रतन पुरोहित, डॉ. सी. एस. व्यास, डॉ. संतोष थानवी, डॉ. एस. के. आत्रे, और डॉ. अजय पुरोहित ने रोगियों की जांच की। श्री बोहरा ने बताया कि कल, बुधवार को प्रातः 11 बजे से 1:30 बजे तक बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे, जिनमें शामिल हैं: डॉ. ज्ञानेश्वर कल्ला (चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ. संजीव सांघवी (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. जी. एन. पुरोहित (नाक-कान-गला), डॉ. शरद थानवी (न्यूरो सर्जन), डॉ. इन्दू थानवी (फिजिशियन), डॉ. एस. पी. व्यास (फिजिशियन), डॉ. वी. डी. जोशी (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. कीरिट के. व्यास (मधुमेह और हार्मोन्स), डॉ. गोपाल थानवी (ईएनटी), डॉ. सी. एस. कल्ला (ईएनटी), डॉ. शैलेष थानवी (न्यूरो सर्जन), डॉ. शशी व्यास (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. राजेश पुरोहित (एक्यूपंचर, अस्थमा), डॉ. आनंद कुमारी जोशी (जनरल), डॉ. पंकज जोशी (एक्यूप्रेशर), डॉ. मोनिका व्यास (फिजियोथैरेपिस्ट), और उमेश थानवी (पंचकर्म चिकित्सा)।

यह निःशुल्क शिविर स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी राहत है और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। आश्रम द्वारा आयोजित इस पहल की व्यापक प्रशंसा हो रही है।

अन्य खबरें...


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम