Foundation stone of grand Radha-Krishna temple worth Rs 51 crore in Jodhpur. जोधपुर में 51 करोड़ के भव्य राधा-कृष्ण मंदिर का शिलान्यास।
जोधपुरी पत्थर से बनेगा चार मंजिला भव्य मंदिर, तीन-चार साल में होगा पूरा निर्माण।

जोधपुर। शहर में भक्ति का एक नया अध्याय शुरू हो गया है। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन), जोधपुर द्वारा शुक्रवार को तनावड़ा स्थित श्री श्री राधा-गोविंद जी मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। इस भव्य समारोह में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अविनाश गहलोत, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, पूर्व नरेश श्री गजसिंह, सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी, शहर विधायक श्री अतुल भंसाली और नगर निगम (दक्षिण) महापौर सुश्री वनिता सेठ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

लगभग 51 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह चार मंजिला मंदिर, जोधपुर की शान बढ़ाने वाला है। इस्कॉन ब्यूरो के वाइस चेयरमैन श्री देवकीनंदन प्रभु ने बताया कि यह मंदिर  जोधपुरी पत्थर से निर्मित होगा, जो इसे एक अनूठी पहचान प्रदान करेगा। सोमपुरा वास्तुकारों द्वारा डिजाइन किया गया यह मंदिर लगभग 15 हजार वर्ग फीट में फैला होगा और इसकी ऊंचाई लगभग सौ फीट होगी। मंदिर की बाहरी और आंतरिक दीवारों को संकीर्तन, शंख, चक्र, कमल, और गदा जैसे पवित्र प्रतीकों से अलंकृत किया जाएगा, जिससे यह और भी भव्य और आकर्षक बनेगा।

मंदिर के अध्यक्ष श्री सुंदरलाल प्रभु ने बताया कि इस कार्यक्रम में इस्कॉन मारवाड़ के जोनल सुपरवाइजर पंचरत्न प्रभु, भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज, और विभिन्न केंद्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य तीन से चार साल में पूरा होने की उम्मीद है। इस मंदिर के बनने से जोधपुर में भक्ति भावना का विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह मंदिर भक्तों के लिए आध्यात्मिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा और शहर की धार्मिक विरासत में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ेगा।

अन्य खबरें...


Post A Comment:

0 comments: