जोधपुर में 51 करोड़ के भव्य राधा-गोविंद मंदिर का शिलान्यास

जोधपुरी पत्थर से बनेगा चार मंजिला भव्य मंदिर, तीन-चार साल में होगा पूरा निर्माण।

जोधपुर। शहर में भक्ति का एक नया अध्याय शुरू हो गया है। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन), जोधपुर द्वारा शुक्रवार को तनावड़ा स्थित श्री श्री राधा-गोविंद जी मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। इस भव्य समारोह में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अविनाश गहलोत, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, पूर्व नरेश श्री गजसिंह, सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी, शहर विधायक श्री अतुल भंसाली और नगर निगम (दक्षिण) महापौर सुश्री वनिता सेठ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

लगभग 51 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह चार मंजिला मंदिर, जोधपुर की शान बढ़ाने वाला है। इस्कॉन ब्यूरो के वाइस चेयरमैन श्री देवकीनंदन प्रभु ने बताया कि यह मंदिर  जोधपुरी पत्थर से निर्मित होगा, जो इसे एक अनूठी पहचान प्रदान करेगा। सोमपुरा वास्तुकारों द्वारा डिजाइन किया गया यह मंदिर लगभग 15 हजार वर्ग फीट में फैला होगा और इसकी ऊंचाई लगभग सौ फीट होगी। मंदिर की बाहरी और आंतरिक दीवारों को संकीर्तन, शंख, चक्र, कमल, और गदा जैसे पवित्र प्रतीकों से अलंकृत किया जाएगा, जिससे यह और भी भव्य और आकर्षक बनेगा।

मंदिर के अध्यक्ष श्री सुंदरलाल प्रभु ने बताया कि इस कार्यक्रम में इस्कॉन मारवाड़ के जोनल सुपरवाइजर पंचरत्न प्रभु, भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज, और विभिन्न केंद्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य तीन से चार साल में पूरा होने की उम्मीद है। इस मंदिर के बनने से जोधपुर में भक्ति भावना का विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह मंदिर भक्तों के लिए आध्यात्मिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा और शहर की धार्मिक विरासत में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ेगा।

अन्य खबरें...


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम