जोधपुर में 12 केंद्रों पर मिलेगा बच्चों को स्वर्णप्राशन का वरदान

पुष्य नक्षत्र योग में आयुर्वेद विश्वविद्यालय का विशेष कार्यक्रम, हजारों बच्चों को मिलेगा लाभ।

जोधपुर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, शहर के 12 विभिन्न केंद्रों पर निःशुल्क स्वर्णप्राशन ड्रॉप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 18 दिसंबर 2024, बुधवार को पुष्य नक्षत्र योग में आयोजित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता में बच्चों के सर्वांगीण स्वास्थ्य में स्वर्णप्राशन के लाभ और महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह की भांति इस माह भी पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

स्वर्णप्राशन कार्यक्रम के आयोजन स्थल:

एम्स, जोधपुर की आयुष ओ.पी.डी. जालौरी गेट के निकट शनिश्चर थान, सम्राट अशोक उद्यान के सामने भवानी आदर्श विद्या मंदिर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित लवकुश गृह-नवजीवन संस्थान, बाल बसेरा सेवा संस्थान, मगरा पूंजला स्थित राजकीय किशोर बालगृह, विश्वविद्यालय आयुर्वेद चिकित्सालय, करवड़, गोद-ग्राम घड़ाव के राजकीय विद्यालय, विक्टोरियन किड्स स्कूल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड

प्रो. प्रजापति ने बताया कि प्रतिमाह पुष्य नक्षत्र के दिन विश्वविद्यालय के बाल रोग विभागान्तर्गत करवड़ स्थित चिकित्सालय सहित इन 12 केंद्रों पर सैकड़ों अभिभावक अपने बच्चों को स्वर्णप्राशन ड्रॉप्स पिलाने के लिए आते हैं।  उन्होंने बताया कि स्वर्ण प्राशन की अगली खुराक आगामी पुष्य नक्षत्र, दिनांक 14 जनवरी 2025 को उक्त 12 स्थानों पर दी जाएगी।

स्नातकोत्तर बालरोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार सिंघल ने विभिन्न केंद्रों पर सुचारु रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं की ड्यूटी लगाई है।

अन्य खबरें...


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम