Amit Shah unveiled 11 feet tall statue of Sardar Patel. अमित शाह ने सरदार पटेल की 11 फुट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण।

'सरदार साहब के योगदान को भारत कभी नहीं भुला सकता'-गृहमंत्री

जोधपुर। सर्किट हाऊस में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 11 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भारत सरदार पटेल के गुणों और योगदान को कभी नहीं भूल सकता।

उन्होंने कहा, "यदि सरदार वल्लभ भाई पटेल न होते तो 556 से अधिक रियासतें एक न होतीं और आज भारत का जो नक्शा हम देखते हैं, वो कभी नहीं दिखता। यह सरदार साहब का ही योगदान है कि आज हम भारतीय संघ के रूप में एक होकर खड़े हैं।"

शाह ने कहा कि सरदार पटेल की यह प्रतिमा कई धातुओं से बनी है और यह 11 फुट ऊंची और 1100 किलोग्राम वजनी है। उन्होंने कहा, "इस प्रतिमा की ऊंचाई भले ही 11 फुट हो लेकिन इसकी सुगंध युगों-युगों तक फैलेगी।"
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो वर्ष तक सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने का निर्णय लिया है और यह निर्णय एक महान भारत की रचना की नींव डालने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा निश्चित रूप से युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के सिद्धांतों की याद दिलाएगी और उन्हें प्रेरणा देगी।

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जागेश्वर गर्ग, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, पूर्व जोधपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, जनप्रतिनिधि, अधिकारीयो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post A Comment:

0 comments: