ज्वैलरी शोरूम से 73 ग्राम सोने का गबन, सेल्समैन समेत तीन गिरफ्तार

फर्जी वाउचर से चूड़ियां उठाईं, डेढ़ लाख का सोना बरामद।

जोधपुर। सरदारपुरा थाना पुलिस ने एक ज्वैलरी शोरूम से लाखों रुपये के सोने के गबन व धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए सेल्समैन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 16 ग्राम 340 मिलीग्राम सोना भी बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। शेष सोने की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं।

सरदारपुरा थानाधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि बीस जनवरी को सरदारपुरा चौथी 'सी' रोड स्थित विराट एमपी ज्वैलरी शोरूम में वर्षा नामक महिला ने 22 कैरेट हॉलमार्क की चार सोने की चूड़ियां (कुल वजन 73.220 ग्राम) रिपेयरिंग के लिए दी थीं। शोरूम कर्मचारी विकास सोनी ने चूड़ियाँ जमा करते हुए वर्षा को एक रिपेयरिंग वाउचर दिया।

दस जुलाई को जब वर्षा चूड़ियों की डिलीवरी लेने शोरूम पहुँची, तब पता चला कि चूड़ियाँ पहले ही एक अन्य महिला द्वारा एक वाउचर दिखाकर ले जाई जा चुकी हैं। जांच में पता चला कि वाउचर की डुप्लीकेट कॉपी सेल्समैन विकास सोनी ने ही गायब कर दी थी।

पुलिस जांच में पता चला कि विकास सोनी ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत फर्जी रिपेयर मीमो तैयार किया और वर्तमान में कबीर नगर में रह रही अपनी परिचित महिला जागृति गोहिल (जो राजकोट, गुजरात में ब्यूटी पार्लर चलाती है) को शोरूम बुलाकर फर्जी वाउचर के जरिए चूड़ियां दिला दीं। इसके बाद विकास सोनी ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर शोरूम आना बंद कर दिया और नंदुरबार (महाराष्ट्र) में सुनार की दुकान पर काम करने लगा।

पुलिस ने विकास सोनी को अरुण होटल के पास से गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने अपने रिश्तेदार कैलाश सोनी (सूरसागर, भाखरी बास निवासी) और जागृति गोहिल के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की थी। कैलाश सोनी को नंदुरबार से गिरफ्तार किया गया। जागृति गोहिल को पुष्कर और अजमेर में तलाश के बाद जोधपुर से गिरफ्तार किया गया।

विकास सोनी ने कैलाश सोनी को केवल 9000 रुपये और जागृति गोहिल को शोरूम से वर्षा बनकर गहने लाने पर सिर्फ 20000 रुपए का लालच देकर इस धोखाधड़ी में शामिल किया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 ग्राम 340 मिलीग्राम सोना बरामद किया है और शेष सोने की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं।

यह मामला धोखाधड़ी और विश्वासघात का एक ज्वलंत उदाहरण है। पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही बाकी सोना भी बरामद हो जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े...

जोधपुर: भीतरी शहर में मिला युवक का संदिग्ध शव

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम