अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर लिमिटेड के सीएमडी पर गंभीर आरोप: हरे पेड़ कटवाने का मामला दर्ज
बोरानाडा थाने में शिकायत दर्ज, एसडीएम और तहसीलदार को भी दी गई सूचना। जोधपुर । अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर लिमिटेड के सीएमडी अशोक छाजेड़ पर गंभीर आरोप लगे हैं। अरिहंत वरिष्ठजन सेवा समिति ने उन पर पाल गंगाणा रोड स्थित अरिहंत आदिता रेजिडेंट सोसायटी परिसर में बिना अनुमति हरे पेड़ कटवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में समिति ने बोरानाडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाधिकारी शकील अहमद ने एएसआई लक्ष्मण सिंह को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अरिहंत वरिष्ठजन सेवा समिति, पाल गंगाणा रोड, जोधपुर के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि अरिहंत आदिता रेजिडेंट सोसायटी परिसर, पाल गंगाणा रोड में बिल्डर अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर लिमिटेड के सीएमडी अशोक छाजेड़ के निर्देश पर सक्षम प्राधिकार के बगैर अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा है। बिल्डर अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर लिमिटेड के सीएमडी अशोक छाजेड़ ने यूएलबी लैंड में ठेकेदार के मार्फत बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए और दर्जनों नीम के हरे पेड़, शहतूत और बिल्वपत्र के हरे पेड़ काटे गए। आरोप है कि 20 साल से ज़्यादा पुराने हरे-भरे ख...