Wife murdered in domestic dispute, accused husband absconding. घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या, आरोपी पति फरार।

नगर निगम कर्मचारी ने वारदात को दिया अंजाम, घरेलू विवाद की आशंका।

जोधपुर। रातानाडा क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां नगर निगम के एक अतिक्रमण निरोधक दस्ते के कर्मचारी अजय बारासा उर्फ बबलू ने अपनी पत्नी पूजा की कथित रूप से हत्या कर दी। यह घटना रात में तब हुई जब उनके बच्चे अपनी मौसी के घर गए हुए थे।

आज सुबह जब बच्चे घर पहुंचे, तो उन्होंने अपनी मां को बेहोश पाया। उनका सिर एक कंबल से ढका हुआ था। कंबल हटाने पर उन्हें पता चला कि उनका चेहरा खून से लथपथ है। बच्चों ने चिल्लाकर पड़ोसियों को बुलाया, जिनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना के बाद से आरोपी पति फरार है और उसका फोन भी बंद है। पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। मृतक महिला के शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है।

एसीपी हेमंत कलाल ने बताया कि एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं और आरोपी पति अजय पर हत्या का शक जताया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।

थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अजय नशे का आदी है और वह पहले भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर चुका था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। पूजा कुछ दिन पहले भी अजय की मारपीट की शिकायत लेकर रातानाडा थाने गई थी, लेकिन बाद में उसे समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया था। रातानाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

Post A Comment:

0 comments: