आयुर्वेद विवि में संस्कार-2024: नई पीढ़ी को आयुर्वेद शिक्षा के लिए किया जा रहा है तैयार

नव प्रवेशित स्नातकोत्तर छात्रों के व्यक्तित्व विकास और कौशल को निखारने के लिए विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन।

जोधपुर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विवि के संगठक महाविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, जोधपुर में नव प्रवेशित एम.डी./एम.एस. (आयुर्वेद) प्रथम वर्ष बैच 2024-25 के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम संस्कार-2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न पृष्ठभूमियों और क्षेत्रों से आए छात्रों को स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए तैयार करना है।

माननीय कुलपति प्रो. प्रजापति ने नए छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें अपने प्रोफेशनल करियर की नई शुरुआत की बधाई दी और कड़ी मेहनत व समर्पण के साथ आयुर्वेदिक शिक्षा में निपुणता हासिल करने की प्रेरणा दी।

यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, कंप्यूटर और ई-प्रबंधन कौशल, संचार और प्रस्तुति कौशल जैसे विषयों को शामिल करता है। 90 घंटे के तीन क्रेडिट सामान्य विषय और 30 घंटे के एक क्रेडिट का विशिष्टता-विशिष्ट अभिविन्यास भाग इस कार्यक्रम का हिस्सा है।

इस कार्यक्रम में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद के प्राचार्य प्रो. महेंद्र कुमार शर्मा, अग्रवाल, चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर गोविंद प्रसाद गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजाराम, चिकित्सालय उपाधीक्षक डॉ ब्रह्मानंद शर्मा, लाइब्रेरी निदेशक डॉ राकेश कुमार शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सौरभ अग्रवाल, और नवप्रवेशित स्नातकोत्तर अध्येता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम