आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की सरकार को चेतावनी, पीड़ित परिवार को मिले न्याय
21 दिन से जारी अनीता चौधरी हत्याकांड धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए बेनीवाल।
जोधपुर। अनीता चौधरी हत्याकांड के 21वें दिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल धरना स्थल पर पहुंचे। उनके आगमन से कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। बेनीवाल ने तेजाजी महाराज के दर्शन के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
सरकार पर हमला
अपने संबोधन में बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर कानून व्यवस्था विफल करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों को बचाने के लिए सिस्टम कमजोर हो गया है।
बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर समय रहते पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। यह लड़ाई आर-पार की होगी।"
समाज/कार्यकर्ताओं से अपील
उन्होंने समाज से एकजुट होकर आंदोलन में भाग लेने की अपील की। बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से संयम बनाए रखने और सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने का आग्रह किया। बेनीवाल ने कहा कि यदि सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो तेजा मंदिर परिसर से कलेक्टर, कमिश्नर और सचिवालय तक घेराव किया जाएगा।
सरकार पर निशाना
उन्होंने सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। बेनीवाल ने कहा कि वह अनीता चौधरी के परिवार को न्याय दिलाकर ही धरना स्थल से लौटेंगे।
खबर लिखे जाने तक कोई भी सरकारी अधिकारी वार्ता के लिए धरना स्थल पर नहीं पहुंचा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें