Prajapati Samaj's mass marriage conference concluded, 16 couples tied the knot. प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, 16 जोड़े का परिणय।

जोधपुर में श्री श्रीयादे प्रजापति समाज संस्था द्वारा आयोजित तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10,000 से अधिक लोगों ने लिया भाग।

जोधपुर। श्री श्रीयादे प्रजापति समाज संस्था के तत्वावधान में पुरबिया प्रजापति समाज का तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ। शुक्रवार, कार्तिक सुदी पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में श्री श्रीयादे माता पावन धाम, सरदार समंद रोड, झालामंड में 16 जोडे परिणय सूत्र में बंधे।

सचिव दयालराम चकेणिया ने बताया कि यह तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन था, जिसमें समाज के भामाशाहों ने वर-वधू को नि:शुल्क विवाह की सौगात दी। नवदम्पतियों को जीवन की नई शुरुआत के लिए समाज बंधुओं ने आशीर्वाद दिया और सुख-सम्पदा की कामना की। सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ वर-वधूओं का तिलक, छापा और विदाई समारोह संपन्न हुआ।

समारोह में लगभग 10,000 लोगों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। संस्था ने प्रत्येक जोड़े को 41 विभिन्न प्रकार के उपहार प्रदान किए, जिनमें सोना-चांदी के आभूषण, बर्तन, कूलर, पलंग, कुर्सी, तिजोरी और रसोई के अन्य सामान शामिल थे। यह सब समाज के भामाशाहों और कार्यकारिणी के सहयोग से संभव हुआ।

सम्मेलन को अध्यक्ष भरतकुमार तेनगरिया, राकेश बटाणिया, सचिव गोभक्त दयालराम चकेणिया, कोजाराम, किशोर कुमार, दौलतराम हरकिया, सरवन कुमार मोरवाल, गंगाराम, जोगाराम, परवीन ऐणिया, विजयकुमार, जोधाराम, माणकराम बालकिशन सिनावड़िया, गणपत तेनगरिया, चेनाराम, राकेश कुमार रुणगतीया, नंदकिशोर कथावाचक और समस्त प्रजापति समाज के सदस्यों ने मिलकर सफल बनाया।

Post A Comment:

0 comments: