प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, 16 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

जोधपुर में श्री श्रीयादे प्रजापति समाज संस्था द्वारा आयोजित तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10,000 से अधिक लोगों ने लिया भाग।

जोधपुर। श्री श्रीयादे प्रजापति समाज संस्था के तत्वावधान में पुरबिया प्रजापति समाज का तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ। शुक्रवार, कार्तिक सुदी पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में श्री श्रीयादे माता पावन धाम, सरदार समंद रोड, झालामंड में 16 जोडे परिणय सूत्र में बंधे।

सचिव दयालराम चकेणिया ने बताया कि यह तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन था, जिसमें समाज के भामाशाहों ने वर-वधू को नि:शुल्क विवाह की सौगात दी। नवदम्पतियों को जीवन की नई शुरुआत के लिए समाज बंधुओं ने आशीर्वाद दिया और सुख-सम्पदा की कामना की। सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ वर-वधूओं का तिलक, छापा और विदाई समारोह संपन्न हुआ।

समारोह में लगभग 10,000 लोगों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। संस्था ने प्रत्येक जोड़े को 41 विभिन्न प्रकार के उपहार प्रदान किए, जिनमें सोना-चांदी के आभूषण, बर्तन, कूलर, पलंग, कुर्सी, तिजोरी और रसोई के अन्य सामान शामिल थे। यह सब समाज के भामाशाहों और कार्यकारिणी के सहयोग से संभव हुआ।

सम्मेलन को अध्यक्ष भरतकुमार तेनगरिया, राकेश बटाणिया, सचिव गोभक्त दयालराम चकेणिया, कोजाराम, किशोर कुमार, दौलतराम हरकिया, सरवन कुमार मोरवाल, गंगाराम, जोगाराम, परवीन ऐणिया, विजयकुमार, जोधाराम, माणकराम बालकिशन सिनावड़िया, गणपत तेनगरिया, चेनाराम, राकेश कुमार रुणगतीया, नंदकिशोर कथावाचक और समस्त प्रजापति समाज के सदस्यों ने मिलकर सफल बनाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम