पुलिस टीम पर हमला, महिला ने SI को थप्पड़ मार चेहरा खरोंचा

* जोधपुर में सूरसागर थाना पुलिस पर हमला, तीन गिरफ्तार, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज।

* आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला।

* आरोपी महिला ने सब इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारा, चेहरा खरोंचा।

जोधपुर। सूरसागर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला किया। सुरसागर थाना क्षेत्र में गत दिनों हुई पत्थरबाजी के मामले में बुधवार को सब इंस्पेक्टर कैलाश पंचारिया के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। इसमें सब इंस्पेक्टर कैलाश पंचारिया और थाने की एक महिला कांस्टेबल जख्मी हो गए। आरोपी महिला ने एसआई को थप्पड़ जड़ा और नाखूनों से उनका चेहरा नोंच दिया।

पुलिस के अनुसार, गेवा बाईपास रोड़ स्थित महाराणा प्रताप कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह सांखला और उसके परिजनों के खिलाफ दो महीने पहले पत्थरबाजी का मामला दर्ज हुआ था।जिसमें आरोपियों को कई बार नोटिस देकर थाने बुलाया गया था लेकिन वे लोग थाने पर उपस्थित नहीं हुए। इस पर वे बुधवार सुबह पुलिस टीम के साथ उनके निवास पर पहुंचे और नोटिस दिए जाने के साथ गिरफ्तारी की कार्रवाई करने लगे।

वक्त घटना राजेंद्र सिंह सांखला घर पर नहीं था। घर पर मौजूद आरोपी की पत्नी रामाकंवरी, पुत्र विनय सांखला और पुत्री शिवानी ने पुलिस का विरोध किया और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर छीनाझपटी की और नाखूनों से हमला किया। इस दौरान हमले में एएसआई सुरताराम भी घायल हो गए।

घटना में एसआई कैलाश पंचारिया और महिला कांस्टेबल घायल हो गए। पुलिस ने रामकंवरी, विनय और शिवानी को पकड़ लिया और उन्हें मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। राजेंद्र सिंह सांखला को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

तोड़फोड़ और मारपीट के बाद पुलिस ने आखिरकार आरोपियों पर काबू पा लिया और उन्हें जीप में बैठाकर थाने ले आई। यहां पर भी थाने में इन लोगों द्वारा महिला कांस्टेबल से बदसलूकी करते हुए उसे भी जख्मी कर दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।

विस्तृत घटनाक्रम:

पुलिस टीम ने राजेन्द्र सिंह सांखला की पुत्री शिवानी सांखला को आवाज लगाई तब दरवाजा खोला गया। शिवानी की मां रामकंवरी और उसका पुत्र विनय सांखला ने दरवाजा खोला। इस पर पुलिस टीम ने शिवानी को थाने आने का कहा और नोटिस थमाया। इस पर मां व बेटे झगड़ा करने लगे और पुलिस से गाली गलौच करने लगे।

पुलिस टीम विनय सांखला को दस्तयाब कर थाने ले जाने लगी तब मां रामकंवरी ने उन्हें रोकना चाहा और महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट करने लगी। तब आरोपी शिवानी सांखला घर से आई और उप निरीक्षक कैलाश पंचारिया को थप्पड़ जड़ दिया और चेहरे को नाखून से नोंच लिया। सहायक उपनिरीक्षक सूरताराम से भी धक्का मुक्की की गई। इस दौरान रामकंवरी ने पुलिस जाब्ते को झूठे छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए खुद के कपड़े फाड़े। इस पर पुलिस ने रामकंवरी को भी दस्तयाब किया। थाने में रामकंवरी ने पानी मांगा। इसके बाद पानी के लौटे से खुद के सिर पर चोट पहुंचाने की कोशिश की। पुलिस ने मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम