Nepali family looted the house of former Additional SP. नेपाली परिवार ने पूर्व एडिशनल एसपी के घर को लूटा। पुलिस ने 7-8 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

नशीला पदार्थ देकर पुत्रवधू को बेहोश कर लूटपाट की, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

जोधपुर। एक नेपाली परिवार ने विश्वासघात करते हुए एक गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम दिया है। इस बार, लूट का शिकार रिटायर्ड एडिशनल एसपी चंदन सिंह के घर को बनाया गया है। घटना बीजेएस गली नंबर - 9 में हुई, जहां पीड़ित परिवार विवाह समारोह में गया हुआ था।

घर में अकेली रह गई पुत्रवधू को नेपाली नौकर दंपति ने निशाना बनाया। उन्होंने उसे नशीला पदार्थ दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद, दंपति ने घर में रखे जेवर और अन्य महंगे सामान को चुरा लिया और फरार हो गए।

महामंदिर पुलिस थाना प्रभारी शिवलाल मीणा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस के आपसी समन्वय से सभी 8 आरोपियों को बिलाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को बिलाड़ा से जोधपुर लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी और मामले की तह तक जाएगी।

इस घटना में नशीला पदार्थ का शिकार हुई पुत्रवधू का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि यह घटना महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र की है। इस लूटपाट की घटना ने एक बार फिर नेपाली परिवारों की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पुलिस घटना की पूरी जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Post A Comment:

0 comments: