विधायक की जेईएन को फटकार, कहा-तुझे सरकार किस बात का पैसा देती है ?

ग्रामीणों की बिजली शिकायतों पर फटकार, फोन न उठाने और मौके पर न पहुंचने पर लताड़।

बाड़मेर। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रविवार को गडरा रोड सर्किल के बालेबा ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) का दौरा किया। यहां उन्होंने ग्रामीणों की बिजली संबंधी शिकायतें सुनीं और जूनियर इंजीनियर (जेईएन) रामकेश मीणा को जमकर फटकार लगाई।

विधायक ने जेईएन से कहा, "तुझे सरकार किस बात का पैसा देती है? लोग तुझे बुलाते हैं, तू फोन नहीं उठाता, आता नहीं।" जेईएन ने सफाई दी कि वह नियमित रूप से आते हैं, लेकिन विधायक ने उन्हें चुप करा दिया।

विधायक ने कहा, "तुझे आना भी पड़ेगा और फोन भी उठाना पड़ेगा।" उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों से बातचीत की और पूछा कि एफआरटी टीम कहां है। उन्होंने अधिकारियों से गांव में बिजली की लाइनें बदलने के लिए चिट्‌ठी लिखने के निर्देश दिए। विधायक ने जेईएन के साथ हुई बातचीत के दौरान ग्रामीणों की शिकायतों पर भी ध्यान दिया। ग्रामीणों ने लाइट कटौती और डिस्कॉम अधिकारियों के लापरवाह रवैये की शिकायत की। 

इस घटना के बाद जेईएन रामकेश मीणा ने पुलिस में चार नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक के संवाद कार्यक्रम से निकलने के बाद आसाडी गांव के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की।

जूनियर इंजीनियर से बदसलूकी, मामला दर्ज

गिराब थाना अधिकारी देवीसिंह ने बताया- जूनियर इंजीनियर रामकेश मीणा ने रिपोर्ट दी है। इसमें चार नामजद आरोपी समेत अन्य लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जूनियर इंजीनियर का मेडिकल भी करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी के संवाद कार्यक्रम से निकलने के बाद आसाडी गांव के लोगों ने जेईएन को घेर कर बदसलूकी और धक्का-मुक्की की, जिसमें वह घायल हो गया।

दरअसल, बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और बिजली की समस्याएं एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं। ग्रामीण कई बार विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम