शास्त्रीनगर पुलिस और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई, बाल अपचारी से बरामद 34 किलो डोडा पोस्त
डोडा पोस्त खरीदने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, एक कार स्कोडा रेपिड जब्त।
जोधपुर। पुलिस थाना शास्त्रीनगर और एनसीबी की एक संयुक्त कार्रवाई में, एक बाल अपचारी के कब्जे से 34 किलोग्राम चुरा और पीसा हुआ डोडा पोस्त बरामद किया गया। साथ ही, एक कार स्कोडा रेपिड नम्बर RJ-04 CA-2941 को भी जब्त किया है।
पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेन्द्र सिंह आईपीएस व घनश्याम सोनी आईआरएस जोनल डायरेक्टर एनसीबी जोधपुर व जयपुर के संयुक्त निर्देशन में एवं राजर्षि राज आईपीएस पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम के निर्देशानुसार, निशांत भारद्वाज आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त पश्चिम छवि शर्मा के सुपरविजन में इत्तला मिली कि सोनाराम बिश्नोई निवासी लूणावास खारा पुलिस थाना झंवर जोधपुर पश्चिम अपने रिहायशी मकान पाल रोड में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बेचने के लिए लाया हुआ है। प्रवर्तन निरीक्षक क्षेत्रिय एनसीबी जोधपुर राजेश कुमार, मनीष हाल उपनिरीक्षक, कनिष्ठ आसूचना अधिकारी एनसीबी जोधपुर के साथ थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में थाना टीम द्वारा दिनांक 27.11.2024 को कार्यवाही करते हुए मिल्क मैन कॉलोनी गली नंबर 09 के सामने सोनाराम के मकान में दबिश दी गई। जहां से एक बाल अपचारी के पास से 34 किलोग्राम डोडा पोस्त और कार जब्त की गई।
बरामदगी के बाद, बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच भगत की कोठी थाना जोधपुर पश्चिम के निरीक्षक छतर सिंह को सौंपी गई है।
इसके अलावा, डोडा पोस्त खरीदने के लिए खड़े चार व्यक्तियों, बाबुलाल प्रजापत, अयान खान, सोहिल शाह और फरहान को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। पुलिस और एनसीबी बाल अपचारी से अवैध मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
टीम के सदस्य:
* देवेन्द्र सिंह, थानाधिकारी, शास्त्रीनगर थाना
* राजेश कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक, एनसीबी जोधपुर
* मनीष, सब-इंस्पेक्टर, एनसीबी जोधपुर
* बाबुलाल हेड कॉन्स्टेबल, शास्त्रीनगर थाना
* सुनिल कॉन्स्टेबल, शास्त्रीनगर थाना
* प्रकाश चन्द्र कॉन्स्टेबल, शास्त्रीनगर थाना
* मांगीलाल कॉन्स्टेबल, शास्त्रीनगर थाना
* हेमाराम कॉन्स्टेबल, शास्त्रीनगर थाना
* प्रियंका महिला कॉन्स्टेबल, शास्त्रीनगर थाना
* श्रवण कॉन्स्टेबल, शास्त्रीनगर थाना
* महेशदान चालक, शास्त्रीनगर थाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें