जोधपुर को मिली एलिवेटेड रोड की सौगात, 938 करोड़ से बनेगी 7.6 किमी लंबी फोर लेन रोड

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से हुआ, ड्रीम प्रोजेक्ट का मार्ग प्रशस्त।

जोधपुर। शहर को लंबे समय से प्रतीक्षित एलिवेटेड रोड की सौगात मिल गई है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अथक प्रयासों के चलते एलिवेटेड रोड के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। महामंदिर चौराहा से आखलिया चौराहे तक बनने वाली फोर लेन एलिवेटेड रोड करीब 7.6 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर 938 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे।

इस ड्रीम प्रोजेक्ट को स्वीकृत करने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

भाजपा सम्भाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि जोधपुर में एलिवेटेड रोड का प्लान बरसों से चल रहा था, लेकिन यह मूर्तरूप लेने का नाम नहीं ले रहा था। केंद्रीय मंत्री शेखावत के अनवरत अथक प्रयासो के बाद जोधपुर को इसकी सौगात मिली है। शेखावत ने इसको लेकर अनेक बार  केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलकर चर्चा की ओर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ बैठक की। करीब एक साल पहले नवंबर 2023 में जब नितिन गडकरी एक निजी कार्यक्रम में जोधपुर आए थे, तब शेखावत के साथ उन्होंने प्रस्तावित एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को लेकर रूट देखा था। गडकरी ने जूना खेड़ापति मंदिर, आखलिया चौराहा, बॉम्बे मोटर, पांचवीं रोड, शनिश्चर जी का थान, जालोरी गेट, पुरी तिराहा तक गाड़ी में बैठकर मार्ग का अवलोकन किया था।  

एलिवेटेड रोड से जोधपुर के विकास को नई रफ्तार मिलेगी और शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात का दबाव कम होगा। एलिवेटेड रोड का रूट महामंदिर चौराहा से शुरू होकर आखलिया चौराहे तक होगा। पावटा सर्किल से राइकाबाग बस स्टैंड की तरफ टू-लेन उतरेगी, जबकि कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास से एलिवेटेड रोड को जोड़ा जाएगा। पुरी तिराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ टू-लेन उतरेगी और पांचवीं रोड से 12वीं रोड की तरफ भी टू-लेन उतरेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम