जोधपुर अनिता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन गिरफ्तार ?
अनिता चौधरी की हत्या के मामले में जल्द हो सकता है? बड़ा खुलासा।
जोधपुर। सनसनीखेज अनिता चौधरी हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सूत्रों का कहना है कि गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी जल्द ही की जा सकती है।
अनिता चौधरी की बेरहमी से हत्या दिल्ली की श्रद्धा (वालकर) हत्याकांड की याद दिलाती है। पुलिस गुलामुद्दीन की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। इस बीच, सूत्रों का कहना है कि उसे नागौर (राजस्थान) से दबोच लिया गया है।
अनिता गुलामुद्दीन पर बहुत भरोसा करती थी। वह उसे अपना मुंहबोला भाई मानती थी। लेकिन इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए गुलामुद्दीन ने अनिता की जान ले ली। पुलिस ने इस मामले में गुलामुद्दीन की पत्नी समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड के पीछे की सनसनीखेज वजहों का खुलासा हो सकता है।
जोधपुर में महिला ब्यूटीशियन की हत्या, शव दफनाया गया
जोधपुर अनिता चौधरी हत्याकांड: हत्यारे ने कब्र
खोदी हत्या से 3 दिन पहले, परफ्यूम छिड़ककर दफनाया शव
खोदी हत्या से 3 दिन पहले, परफ्यूम छिड़ककर दफनाया शव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें