Jodhpur Anita Chaudhary murder case: Traders kept the market closed. जोधपुर अनिता चौधरी हत्याकांड: व्यापारियों ने रखें बाजार बंद। सीबीआई जांच की अपील।

मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग, सीबीआई जांच की अपील।

जोधपुर। ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के बाद शहर में तनाव का माहौल है। सोमवार को सरदारपुर व्यापार मंडल ने हत्याकांड के विरोध में शहर के 'बी' रोड को बंद रखा और गोल बिल्डिंग पर धरना दिया।

व्यापारियों ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग की, जो घटना के बाद से फरार है। उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की भी अपील की।

धरने में पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी भी पहुंचे और पीड़ित परिवार को समर्थन दिया। एसीपी छवि शर्मा ने कहा कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही है और इस मामले में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

राजस्थान जाट महासभा ने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। महासभा की महिला इकाई की प्रदेशाध्यक्ष शारदा चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की है।
इस बीच, अनीता चौधरी हत्याकांड में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि जोधपुर पुलिस आसाराम जैसे बड़े आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है, तो एक सामान्य रफू करने वाले को गिरफ्तार करना उनकी पहुंच से बाहर कैसे हो सकता है।

धरने पर मौजूद लोगों ने 5 मांगें रखी हैं, जिनमें 1 करोड़ का मुआवजा, सरकारी नौकरी, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से मामले की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों को हटाने की मांग शामिल है।

Post A Comment:

0 comments: