Grand Annakoot organized in Masooriya baba ramdev Temple. मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर में भव्य अन्नकूट का आयोजन।
बाबा की दशमी के अवसर पर भक्तों ने की आरती और प्रसादी ग्रहण।

जोधपुर। दिवाली के बाद मंदिरों में अन्नकूट का आयोजन जोरों पर है। इसी कड़ी में श्री पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट ने सोमवार, 11 नवंबर को मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर में फूल मंडली और अन्नकूट का आयोजन किया।

शाम 6:15 बजे आरती के बाद, भक्तों के बीच कच्ची प्रसादी का वितरण किया गया। पक्की प्रसादी अगले दिन, 12 नवंबर को दी जाएगी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने सभी भक्तों से अनुरोध किया वे अन्नकूट की प्रसादी और दर्शन लाभ अवश्य प्राप्त करें।

मीडिया प्रभारी रंजन दईया के अनुसार, आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और कच्ची प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर, संतों को साफा पहनाया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह व दुपट्टे भेंट किए गए।

पुरुषोत्तम राखेचा, नरेंद्र गोयल, शिव प्रसाद दईया, अजय सोलंकी, दिनेश गोयल, अनिल सोलंकी, महेश परिहार, राजू सोलंकी, भूरदास महाराज और रोशन परमार सहित ट्रस्ट के सदस्यों ने आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया।

Post A Comment:

0 comments: