'नौकरी दो-नशा नहीं' अभियान: बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस का मशाल जुलूस
कांग्रेस का भव्य मशाल जुलूस, नेताओं और युवाओं ने की भागीदारी।
जोधपुर। बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में युवा कांग्रेस ने देश भर में "नौकरी दो-नशा नहीं" अभियान की शुरुआत की। जोधपुर में भी इस अभियान के तहत एक भव्य मशाल जुलूस निकाला गया।
जालोरी गेट से राजीव गांधी प्रतिमा नई सड़क तक निकाले गए इस विशाल जुलूस में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान, युवा कांग्रेस राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया, सुधीन्द्र मूंड, यशवीर सुरा, अरबाब खान, लक्ष्मण सिंह सांखला और राजेश रलिया सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
दिवराया ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब के नेतृत्व में दिल्ली में इस आंदोलन की शुरुआत की गई थी। उसी क्रम में जोधपुर में भी आज इस मशाल जुलूस का आयोजन किया गया।
जुलूस में शामिल युवाओं ने सरकार से बेरोजगारी की समस्या का समाधान और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों के सृजन की मांग की। उन्होंने नौकरी न मिलने की स्थिति में सरकार से युवाओं को नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित करने और उनकी सहायता करने की भी अपील की।
जुलूस में त्रिलोक मेहरा, हकीम खान, इलियास मोहमद, इरफान बेली, चेतन जयपाल, पंकज भाटी, अशोक भाटी, प्रशांत कचवहा, मनीष बिश्नोई, पूर्णप्रकाश मेघवाल, इन्द्रजीत बिश्नोई, ठाकुर बिश्नोई, शहबाज़ ख़ान जिन्द्रारान, कैलाश खिचड़, रामकिशोर परिहार, आदित्य चौधरी, अर्जुनसिंह बोचॉवत, भेराराम पटेल, गणेश कावा मनोहर मेघवाल मोहसीनख़ान, एजाज़ राज सैयद, यश, अनस खान, महेंद्र जलवानी, उमेद सिंह, मधुसिंह सांखला प्रिंस सांखला, बजरंग रामावत सहित कई अन्य युवा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें