लघु उद्योग भारती महिला इकाई का दीपावली स्नेह मिलन
जोधपुर। लघु उद्योग भारती की महिला इकाई ने भवन सभागार में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर, महिला इकाई की अध्यक्ष, श्रीमती मोना हरवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में दीपावली का विशेष महत्व है। उन्होंने सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में नवीन सदस्यों का दुपट्टा और बैच देकर स्वागत किया गया। श्रीमती हरवानी ने बताया कि इस वर्ष भी दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया। इसमें सदस्यों के परिवारजन और बच्चे भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में खेलकूद और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेता महिला सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी ने स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों का आनंद भी उठाया।
इस कार्यक्रम मे लघु उद्योग भारती के प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्रीमती मंजू सारस्वत, प्रान्त संयुक्त महासचिव श्रीमती बिन्दू जैन, महिला इकाई सचिव श्रीमती कंचन लोहिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिल्पा अग्रवाल, महिला इकाई उपाध्यक्ष श्रीमती इन्दूबाला अग्रवाल, सहसचिव श्रीमती इन्दु चौपडा, श्रीमती नलिनी बंसल, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती निधिसिह, श्रीमती मीनाक्षी हर्ष, श्रीमती भावना मोटवानी, श्रीमती सुधा गर्ग, सदस्य श्रीमती अरूणा राठी, श्रीमती स्वाति शर्मा श्रीमती बबीता भण्डारी श्रीमती कमल गुप्ता, श्रीमती प्रेमलता महावर, श्रीमती किरण कांकरिया, श्रीमती रूचिका लीला, श्रीमती मीनाक्षी तंवर, श्रीमती माला राठौड इत्यादि अनेक गणमान्य सदस्यगण उपस्थित रहे। सचिव श्रीमती कंचन लोहिया ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें