जोधपुर अनिता चौधरी हत्याकांड में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की टीम ने दक्षिण मुंबई से किया गिरफ्तार, कल जोधपुर लाए जाने के बाद खुलेंगे कई राज।

जोधपुरअनिता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुंबई पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को दक्षिण मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।  माना जा रहा है कि गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड के कई राज खुलेंगे।

जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस के ज्वाइंट सीपी (लाइन ऑर्डर) कमिश्नर श्रीमान सत्यनारायण चौधरी की टीम ने गुलामुद्दीन को गिरफ्तार किया है। गुलामुद्दीन को कल जोधपुर लाया जाएगा जहाँ पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

इस मामले में जोधपुर पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई थी। DCP राजर्षि राज वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ रात-दिन काम कर रहे थे। ACP छवि शर्मा और सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह ने भी जांच में अहम भूमिका निभाई। एडीसीपी निशांत भारद्वाज 22 अधिकारियों और जवानों की टीम के साथ गुलामुद्दीन की तलाश कर रहे थे।  पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह भी इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। 

गुलामुद्दीन को कल जोधपुर लाया जाएगा, जहां पूछताछ के दौरान कई राज और रहस्य खुलने की उम्मीद है। साथ ही, इस मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका भी स्पष्ट हो सकती है।

इस सफलता से पुलिस को उम्मीद है कि इस हत्याकांड के पीछे के षड्यंत्र का पर्दाफाश होगा और सभी दोषियों को सजा मिलेगी।

घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या, आरोपी पति फरार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम