BJP की जीत: रेवंतराम डांगा ने खींवसर उपचुनाव में RLD की कनिका बेनीवाल को हराया
13901 वोटों के अंतर से भाजपा की जीत, कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ी।
नागौर। खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव की वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLD) की कनिका बेनीवाल को 13901 वोटों के अंतर से हराया है।
मतगणना में कुल 20 राउंड हुए। डांगा ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और अंत तक उसे बनाए रखा। कनिका बेनीवाल, जो RLD प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं, उन्हें कुल 94,727 वोट मिले, जबकि डांगा ने कुल 1,08,628 वोट हासिल किए।
इस उपचुनाव में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ गई, उसके उम्मीदवार डॉ. रतन चौधरी को केवल 5,454 वोट ही मिले। अन्य उम्मीदवारों को भी कुछ सौ वोट ही मिले।
खींवसर विधानसभा में इस बार 115 सर्विस वोटर और 402 वरिष्ठजनों के वोट पोस्टल बैलट के जरिए आए थे। खींवसर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच प्रमुख मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहा। कांग्रेस यहां बुरी तरह पिछड़ चुकी है।
उपचुनाव के 12 प्रत्याशियों के लिए 13 नवंबर को खींवसर क्षेत्र के उपचुनाव में 75.66% मतदाताओं ने मतदान किया था। मतदान के बाद से नागौर लॉ कॉलेज में 2 स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए जिनमें ईवीएम रखी गईं थीं। नागौर लॉ कॉलेज में 14 टेबलों पर ईवीएम की मतगणना हुई, जबकि 4 टेबलों पर पोस्टल बैलट खोले गए और गिने गए। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के साथ ही केंद्रीय पर्यवेक्षक और भारी संख्या में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व कार्मिक तैनात रहें।
नागौर के जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मतदान स्थल पर 18 टेबल रखे गए थे और पूरे परिसर को 24 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया था।
इन प्रत्याशियों के भाग्य का हुआ फैसला
खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए यहां कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल, भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा समेत कुल 12 प्रत्याशी के बीच जीत की जंग थी। प्रमुख दलों के अलावा राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारतीय रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) से भीमरतन तथा जगदीश, ओमप्रकाश सैन, जैताराम, नेमीचंद, राजकुमार, राकेश व रामबाबू मैदान में रहें।
खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए यहां कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल, भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा समेत कुल 12 प्रत्याशी के बीच जीत की जंग थी। प्रमुख दलों के अलावा राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारतीय रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) से भीमरतन तथा जगदीश, ओमप्रकाश सैन, जैताराम, नेमीचंद, राजकुमार, राकेश व रामबाबू मैदान में रहें।
उम्मीदवारों के कुल वोट
भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा को कुल 1,08,628 वोट मिले। उनकी जीत का अंतर 13901 वोटों का रहा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल को कुल 94,727 वोट मिले। कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ. रतन चौधरी को कुल 5,454 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा राजकुमार जाट को 1264 वोट मिले। वही निर्दलीय उम्मीदवारों में सबसे कम जगदीश को 210 वोट मिले। दिलचस्प बात यह रही की नोटा को 2155 वोट मिले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें