अनिता चौधरी हत्याकांड: मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से हुई पूछताछ

वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी पूछताछ जारी, खुलासे की उम्मीद।

जोधपुर। सरदारपुरा थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। मुंबई से कल गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से आज वरिष्ठ अधिकारियों ने देर रात तक पूछताछ की।

एडीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पूछताछ में गुलामुद्दीन से कई अहम सुराग जुटाए हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ के विभिन्न दौर में मामले की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।

इसके अलावा, गुलामुद्दीन का आज मेडिकल चेकअप कराया जाएगा और उसके बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड मांगेगी। गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा भी इस मामले में सह-अभियुक्त हैं और पहले से ही रिमांड पर है।

डीसीपी राजर्षी राज वर्मा पूछताछ पर नजर रख रहे हैं और मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं। एसीपी छवी शर्मा और जांच अधिकारी दिलीप सिंह भी टीम के साथ मामले में काम कर रहे हैं।

पुलिस को उम्मीद है कि गुलामुद्दीन से पूछताछ में कई खुलासे होंगे और मामले की जांच जल्द पूरी हो जाएगी।

मुख्य आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार

अनीता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुलामुद्दीन फारुकी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। आठ दिन से फरार चल रहे गुलामुद्दीन को शुक्रवार रात पुलिस जोधपुर लेकर आई थी।

नेपाल भागने की थी फिराक

गुलामुद्दीन नेपाल भागने की फिराक में था और वह मोबाइल का इस्तेमाल करते ही उसे बंद कर देता था, जिससे उसकी लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रही थी। पांच दिनों से एडिशनल डीसीपी निशांत भारद्वाज की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

डीसीपी राजर्षि राज ने बताया कि गुलामुद्दीन एक शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से ही जहरखुरानी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पुलिस को चकमा देने की कोशिश में था।

500 सीसीटीवी खंगाले

पुलिस ने गुलामुद्दीन को गिरफ्तार करने के लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को पता चला कि वह मुंबई से फरार होने वाला था। उसके पास से भारत से भागने के कई सुराग मिले हैं।

बताया जा रहा है कि अनीता हत्याकांड के बाद से गुलामुद्दीन गंगाणा से फरार हो गया था। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को उसका सुराग मिला और मुंबई पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को उम्मीद है कि गुलामुद्दीन से पूछताछ में इस हत्याकांड से जुड़े कई राज खुलेंगे। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।

इधर, सर्व समाज और जाट समाज ने नई सड़क चौराहा पर धरना दिया और मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांगों को सामने रखा। प्रदर्शनकारियों ने सीबीआई जांच की मांग की है और इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम