झालामंड गांव में युवक की हत्या, परिवार मुआवजे की मांग पर अड़ा। Youth murdered in Jhalamand village, family adamant on demand of compensation.

# मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी की भी मांग।

# आरोपी भाई-भाभी गिरफ्तार, भाभी पर गलत टिप्पणी का आरोप।

जोधपुर। कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के झालामंड गांव में भाभी के बारे में गलत टिप्पणी करने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में अब परिजन और समाज के लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए हैं।

मृतक जगदीश सरगरा एक कमठा मजदूर था। गुरुवार रात उसे उसके चचेरे भाई पिंटू उर्फ चिंटू और उसकी पत्नी बसंती ने मिलकर सुनसान जगह ले जाकर चाकू और कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी। उसका शव एमडीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां परिजन और समाज के लोग मुआवजे की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं।

मृतक के परिवार का आरोप है कि भाई-भाभी पिछले कई दिनों से जगदीश की हत्या की साजिश रच रहे थे। वे अब मृतक के आश्रितों को मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने पिंटू और बसंती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी।

Post A Comment:

0 comments: