वर्कशॉप से चोरी के 3 आरोपी पकड़े, एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की।
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक वर्कशॉप में चोरी के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के आरोपी में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाशों ने वर्कशॉप में चोरी की घटना को कबूल किया है। साथ ही उनके पास से पुलिस ने सरदारपुरा थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक स्कूटी भी बरामद की है। अब पुलिस तीनों से क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है।शास्त्री नगर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि पुलिस ने चोरी के आरोप में प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र के ढोलियों का बास निवासी सुरेंद्र पुत्र मुकेश, एकलव्य भील बस्ती निवासी आकाश पुत्र कालूराम, संजय सी कॉलोनी निवासी दीपक पुत्र बलजीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आगे की जाँच जारी है।
Post A Comment:
0 comments: