सरकारी नर्सिंग अधिकारी को अवैध प्रैक्टिस में रंगे हाथों पकड़ा।Government nursing officer caught red handed in illegal practice, drugs recovered

तिंवरी खंड में जोधपुर ग्रामीण डिप्टी सीएमएचओ की कार्रवाई

जोधपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जोधपुर ग्रामीण ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तिंवरी खंड के बालरवा गांव में एक सरकारी नर्सिंग अधिकारी को अवैध प्रैक्टिस करते हुए गिरफ्तार किया है।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जोधपुर ग्रामीण, डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि शिकायत के बाद मंगलवार को उनकी टीम तिंवरी खंड के बालरवा गांव पहुंची। वहां, सैटलाइट अस्पताल मथानिया में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी ग्रेड द्वितीय मोहम्मद इलियास अपने घर पर अवैध प्रैक्टिस करते हुए पाया गया।

डॉ. सांखला ने बताया कि मौके पर संचालित अवैध क्लिनिक से नींद और नशे की दवाइयां, सर्जिकल आइटम, उपयोग किए गए इंजेक्शन और छह बेड पर मरीजों को ड्रिप लगाई जा रही थी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन दवाओं और सामग्री को जब्त कर लिया।

डॉ. सांखला ने कहा कि सरकारी कर्मचारी होते हुए भी अवैध रूप से प्रैक्टिस करने वाले नर्सिंग अधिकारी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगाह किया कि स्वास्थ्य विभाग अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखेगा।

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों ने सरकारी अधिकारियों से इस तरह की अवैध गतिविधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post A Comment:

0 comments: