Government is making the dreams of youth come true by giving them jobs - Vishnoi युवाओं के सपनों को नौकरी देकर साकार कर रही है सरकार-विश्नोई

इतिहास में पहली बार भर्ती कैलेण्डर जारी कर मुख्यमंत्री शर्मा ने उठाया ऐतिहासिक कदम

जोधपुर। एक दिवसीय जोधपुर प्रवास पर पहुंचे राजस्थान सरकार के खेल एवं युवा मामले के राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान राज्यमंत्री के. के. विश्नोई ने वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा कुल 1 लाख 11 हजार से अधिक सरकारी नियुक्तियों के लिए जारी की गई विज्ञप्ति के बारे में जानकारी दी।

राज्यमंत्री विश्नोई ने वार्ता के दौरान कहा कि राजस्थान की सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने शिक्षित अशिक्षित नौजवान युवाओं को काम देने के लिये एक अभियान छेड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में युवाओं के सपनों को साकार करने का काम राजस्थान की भजनलाल सरकार कर रही है।

राज्यमंत्री के. के. विश्नोई ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया और हर परीक्षा में पेपर लीक किए गए।

हजारों युवाओं के करियर बर्बाद किये। जबकि हमारी सरकार ने पहला सबसे बड़ा काम यह किया कि पेपर लीक पर रोक लगा दी गई और पिछली सरकार में फर्जीवाड़े से नौकरी करने वालों को चुन-चुनकर पकड़ा। राज्यमंत्री के. के. विश्नोई ने कहा कि हर दिन ऐसे फर्जी लोगों को एसओजी पकड़ रही है। छोटी मछलियां भी पकड़ी जा रही है और बड़े मगरमच्छ भी गिरफ्त में आ रहे है। राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार में 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे जिनमें से 8 परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। उनमें से 50 हजार से अधिक पदों की भर्तियों को गहलोत सरकार ने रद्द किया था।

पत्रकार वार्ता के दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, शहर विधायक अतुल भंसाली, देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया, जिला महामंत्री मनीष पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष संजय चंदीरमानी, संभाग मीडिया प्रभारी अचलसिंह मेड़तिया आदि साथ में मौजूद रहे।

Post A Comment:

0 comments: