जोधपुर। संभाग के समस्त भूतपूर्व सैनिकों ने मिलकर शनिवार को सैनिक पंचायत एवं जागरूक यात्रा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जोधपुर संभाग से आए सभी भूतपूर्व सैनिकों का स्वागत जिला संयोजक प्रकाश चन्द्र सैन ने किया एवं अंत में रामलाल चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान गौरव सेनानी एसोसिएशन ने सभी गौरव सेनानीयों को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।
दस सूत्रीय चार्टर को लागू करने की मांग, चुनावी बहिष्कार की धमकी
इस कार्यक्रम में राज्य सरकार से सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर माता-पिता एवं इनके परिवारजनों के साथ दिन प्रतिदिन हो रहे अत्याचार एवं अन्याय को रोकने के लिए सैनिकों के लिए अलग कानून का प्रावधान एवं जांच के लिए कम से कम DSP लेवल के अधिकारी की नियुक्ति का प्रावधान करने की मांग की गई। इसके साथ-साथ सैनिकों के पुनर्वास कानून 1988 की पुनः बहाली सहित 10 सुत्री मांगों पर जल्दी से जल्दी अमल करके कार्यवाही करने की मांग की गई है. और सरकार को यह चेतावनी भी दी गई है कि पिछले 2 वर्षों से सड़कों पर आन्दोलनरत सैनिकों की मांगों को ओरअनदेखा करना, अब ज्यादा दिन तक सैनिक समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता है। सरकार यदि सुनवाई नहीं करती है तो सभी सैनिक एकमत हो कर लोकतांत्रिक तरीके से वोट की चोट पहुंचायेंगे और इसका खामियाजा सरकार को आने वाले विधानसभा उपचुनावों एवं नगर निकायों तथा पंचायत चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
इस कार्यक्रम में जोधपुर संभाग के वरिष्ठ गौरव सेनानी कैप्टन बाघसिंह भाटी, कैप्टन रामसिंह राठौड़, फ्लाइंग आफिसर तेजाराम सारण, कैप्टन सोना राम सोऊ सुबेदार भवानी सिंह, सुबेदार बीआर सारण, वारंट आफिसर राम मुन्डेल, रोडुलाल चौधरी (अध्यक्ष, सारण नगर गौरव सेनानी एसोसिएशन), सुबेदार भीम सिंह, सरपंच प्रतिनिधि माधाराम फंगाल, हवलदार समंदर सिंह जोधा, हवलदार भागीरथ सेंवर (मलार), हवलदार ओमप्रकाश गोदारा (साथीन) हवलदार भागीरथ विश्नोई (बाला), हवलदार विशना राम (धोरु), हवलदार रामनिवास, हवलदार मदन सिंह राठौड़, महिपाल सिंह, डूंगर राम आदि वरिष्ठ भुतपुर्व सैनिक उपस्थित रहे एवं अपने सुझाव एवं सहयोग प्रदान किया।
Post A Comment:
0 comments: