गोल बिल्डिंग चौराहे पर आज होगी गणेश प्रतिमा की स्थापना
जोधपुर। शहर में गणेश उत्सव को लेकर इन दिनों जोर-शोर के साथ तैयारिया चल रही है। 07 सितम्बर से 17 सितम्बर तक चलने वाले इस 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत् गली, मौहल्लों में पांडाल सजने लगे है, तो वही दूसरी तरफ मूर्ति के खरीददार भी नजर आने लगे है। ओम शक्ति संगठन की ओर से गठित गणेश महोत्सव समिति के बेनर तले गोल बिल्डिंग चौराहे पर हर साल की तरह इस साल भी शनिवार को प्रातः 10.30 बजे गणेश प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। 17 सितम्बर तक चलने वाले इस महोत्सव के तहत् यहाँ प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उत्सव की तैयारियों के लेकर महेन्द्र वैष्णव की देखरेख में मुख्य पांडाल सजाया जा रहा है।
10 दिवसीय इस गणेश उत्सव के तहत् 14 सितम्बर को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें संजय पंचारिया व मसरूम मनचला भजनों की प्रस्तुति देंगे। गणपति महोत्सव समिति के प्रवक्ता अरूण माथुर ने बताया कि 07 से 17 सितम्बर तक आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव के तहत् शनिवार को सूरसागर रामद्वारा के संत कल्याणदास जी महाराज के सानिध्य में अष्टधातु से निर्मित 51 किलो वजनी गणेश प्रतिमा की स्थापना की जायेगी, तत्पश्चात् सिद्धी विनायक की पूजा अर्चना का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि गोल बिल्डिंग चौराहे पर आयोजित इस महोत्सव के तहत् प्रतिदिन विविध धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ महिला कीर्तन, सुन्दरकांड पाठ, फूल-मण्डली आदि के आयोजन भी किये जायेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें