भारत विकास परिषद द्वारा गुरू वन्दन, छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम संपन्न
जोधपुर। भारत विकास परिषद सूर्य नगरी शाखा द्वारा गुरू वन्दन, छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आदर्श विद्या मन्दिर विद्यालय सूरसागर में किया गया। जिसमें अतिथि निर्मल गहलोत, राजेश परिहार, शाखा अध्यक्ष दीपक 1माहेश्वरी, महिला प्रमुख ममता मनानी, भारत को जानो प्रमुख मीनाक्षी हर्ष, मोना हरवानी, धनंजय टिलावत आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रांत प्रमुख आर. पी. शर्मा जी ने गुरू वन्दन, छात्र अभिनंदन की महिमा को आज के समय की महत्वपूर्ण मांग बताया।
सभी छात्रों द्वारा माला पहनाकर अपने गुरु का सम्मान कर प्रणाम किया। छात्रों को गुरुओ द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस सत्र मे प्रथम आये हुए सभी छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिये गये।
9 सितंबर सोमवार को शाखा द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन होने वाला है, जिसमें कुछ जांचे नि:शुल्क की जाएगी व डॉक्टर्स द्वारा चेकअप भी नि:शुल्क रहेगा। जिसका बैनर विमोचन भी माननीय निर्मल गहलोत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथि एवं प्रधानाचार्य तेन सिंह जी, समस्त शिक्षक एवं छात्रों का सचिव किशोर हरवानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें