मसूरिया बाबा रामदेवजी मेले के दौरान यातायात एवं पार्किंग की रहेगी विशेष व्यवस्था

जोधपुर। बाबा रामदेवजी (मसूरिया) का मेला - 2024 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 से 13 सितंबर तक भरेगा। इस मेले के दौरान 5 से 7 सितंबर तक शहर में यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि दल्ले खां की चक्की से 12 वीं रोड़ चौराहा तक की सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। इसी प्रकार दल्ले खां की की चक्की से 12 वीं रोड चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों का मार्ग दल्ले खां की चक्की ➡️ महावीर सर्किल ➡️ श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा ➡️ जलजोग चौराहा ➡️ 12 वीं रोड़ चौराहा होगा।

श्री चौधरी ने बताया कि 12 वीं रोड से दल्ले खां की चक्की की तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग 12 वीं रोड चौराहा ➡️ जलजोग चौराहा ➡️ श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा ➡️ महावीर सर्किल ➡️ दल्ले खां की चक्की होगा। वहीं, पांचवी रोड़ चौराहा / बोम्बे मोटर्स चौराहा / 12 वीं रोड़ चौराहा से, आखलिया तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग पांचवी रोड चौराहा / बोम्बे मोटर्स चौराहा ➡️ 12 वीं रोड़ चौराहा ➡️ जलजोग चौराहा ➡️ श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा महावीर ➡️ सर्किल दल्ले खां की चक्की ➡️ पाल लिंक रोड़ होते हुए चौपासनी व आखलिया चौराहा की तरफ जा सकेगें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइबर शील्ड अभियान: 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

जोधपुर में 'वन मोर' स्पा पर छापा: 9 थाई महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज

गायत्री देवी ट्रस्ट का विशाल चिकित्सा शिविर: 450 से ज़्यादा मरीज़ों को मिली निःशुल्क सेवाएँ

जोधपुर में शादी का धोखा! 4 साल बाद गहने और 72,000 रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन, दूसरी शादी भी कर ली

अनुबंध आश्रम में भजनों की धारा ने बांधा समां

IG का अहम आदेश: ट्रांसफर होकर आए पुलिसकर्मी भव्य स्वागत से बचें

महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने किया अमृत स्नान

चांदपोल चाकूबाजी कांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

42 लाख की ठगी! बुजुर्ग को क्लब मेंबरशिप के नाम पर बनाया शिकार, 2000 किमी दूर से गिरफ्तार आरोपी

स्कूल विलय के विरोध में छात्राओं का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम